रोम: चार बार की रजत पदक विजेता दीपिका कुमारी रविवार (3 सितंबर) को तीरंदाजी विश्व कप फाइनल के पहले दौर में चीनी ताइपे की तान या-तिंग से सीधे सेट में हारकर बाहर हो गयी. विश्व कप फाइनल में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय दीपिका शुरू से ही बेरंग दिखी और स्टेडियो डेई मार्मी में हुये मुकाबले में या-तिंग से सीधे सेटों में 0-6 से हार गयी. या-तिंग ने दीपिका को पिछले साल ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में भी हराया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विश्व रैंकिंग में पूर्व में शीर्ष पर रह चुकी दीपिका ने इस साल हुये चार विश्व कप में से दो के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर आठ तीरंदाजों के फाइनल में जगह पक्की की थी. ओलंपिक कांस्य पदक विजेता या-तांग ने पहले सेट में दो परफेक्ट 10 के साथ 29 का स्कोर बनाया जबकि दीपिका 8, 9 और 10 के साथ 27 अंक ही जुटा पायीं. पहले सेट में पिछड़ने के बाद दीपिका वापसी नहीं कर सकीं. दूसरे और तीसरे सेट में भी या-तांग ने क्रमश: परफेक्ट 30 और 28 अंक बनाये जिससे दीपिका पार नहीं पा सकी.