Mike Tyson spotted on wheelchair: अमेरिका के पूर्व दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह व्हीलचेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं. टायसन के साथ छड़ी भी है. पूर्व हैवीवेट चैंपियन ने पिछले महीने एक बयान देकर अपने फैंस को चौंका दिया था. उन्होंने कहा था कि मेरी एक्सपायरी डेट जल्द आ रही है. हम सभी को एक ना एक दिन मरना है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मियामी हवाई अड्डे पर टायसन की फोटो ने फैंस को हैरान कर दिया, क्योंकि तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. उनके फैंस इस फोटो को खूब शेयर कर रहे हैं. 56 वर्षीय टायसन ने केविन मैकब्राइड से हारने के बाद 2005 में बॉक्सिंग से संन्यास ले लिया था.


उन्होंने अपने करियर में 58 फाइट्स लड़ीं, जिसमें से 50 में उन्हें जीत मिली. उन्होंने 1985 में हेक्टर मर्सिडीज को हराकर अपना पहला मुकाबला जीता था. टायसन 20 साल की उम्र में ट्रेवर बर्बिक को हराकर 1986 में दुनिया के सबसे कम उम्र के हैवीवेट चैंपियन बने. 



टायसन का हाल का बयान सुर्खियों में रहा था. उन्होंने कहा, मैं हमेशा लोगों को बताता हूं कि उन्हें लगता है कि बहुत सारा पैसा उन्हें खुश करने वाला है. उनके पास पहले कभी बहुत पैसा नहीं था. जब आपके पास बहुत पैसा होता है तो आप यह उम्मीद न करें कि कोई भी आपसे प्यार नहीं करेगा. 


टायसन ने पैसे के बारे में लोगों की मान्यताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप मानते हैं कि जब आपके पास बहुत पैसा होता है तो आप अदृश्य होते हैं, जो सच नहीं है. इसलिए मैं हमेशा कहता हूं कि पैसा सुरक्षा की झूठी भावना है. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर