जोहानिसबर्ग : भारत को क्रिकेट वर्ल्डकप दिलाने वाले दुनिया के बेहतरीन प्रशिक्षकों में शुमार गैरी कर्स्टन अब किसी भी टीम के फुल टाइम कोच नहीं बनेंगे। उन्होंने कहा कि वे अपनी एकेडमी के काम से खुश हैं।
    
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी कर्स्टन ने कोच की भूमिका पर अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं अपनी एकेडमी से ही खुश हूं और फुल टाइम कोच बनने के बारे में नहीं सोच रहा हूं।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि हर एक टीम उतार-चढ़ाव के दौर से गुजरती है और टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। कर्स्टन के कोच रहते हुए ही टीम इंडिया ने टेस्ट में शीर्ष स्थान हासिल किया था।