नई दिल्ली : टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर खासे सक्रिय रहते हैं. जहां एक ओर सहवाग अपने चुटीले अंदाज की वजह से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वहीं, दूसरी ओर गौतम गंभीर इन दिनों अपनी समाज सेवा को लेकर टि्वटर पर जमकर तारीफ बटोर रहे हैं. गौतम अपने इस ट्वीट से पहले भी सेना और शहीद सैनिकों के लिए सकारात्मक ट्वीट करते रहे हैं, जिसके लिए उन्हें जमकर वाहवाही मिली है. छत्तीसगढ़ के सुकमा में शहीद हुए जवानों के बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की पहल भी गौतम गंभीर ने की थी. इस पहल पर भी पूरे देश ने उनकी सराहना की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब एक बार फिर गौतम गंभीर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में हैं और जमकर तारीफ बटोर रहे हैं. दरअसल, गौतम अपनी संस्था एक आशा के जरिए समाज के लिए कुछ करना चाहते हैं. इसी के चलते उन्होंने एक पहल की है. गौतम ने एक शुरुआत की है कि वे अब रोज लोगों को भोजन कराएंगे, जिसका वे कुछ भी शुल्क नहीं लेंगे. 


इसे लेकर गौतम ने किए हैं. पहले ट्वीट में एक फोटो डाली है जिसमें निशुल्क भोजन कराने का समय और जगह के बारे में बताया गया है. इसके साथ ही गौतम ने लिखा है वर्ल्ड कप जीत लिया, आईपीएल जीत लिया, प्रतिद्वंदवियों को हरा दिया. अब समय दिल जीतने और भूख को हराने का.



इसके बाद उन्होंने लोगों को भोजन कराते हुए एक फोटो पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा, दिल में सहानुभूति, हाथ में प्लैट है और लबों पर प्रार्थन कि कोई भी भूखा नहीं सोना चाहिए.



गौतम ने अपने टि्वटर पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इन दोनों ट्वीट के बाद गौतम ने एक वीडियो डाली और लिखा 365 दिन, 52 हफ्ते, 12 महीने, कई भूखें और एक आशा. गौतम गंभीर को इतना नेक काम करता देख लोग उनकी बहुत सराहना कर रहे है.



गौतम की इस पहल के कायल शाहरुख खान भी हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर गौतम को बधाई दी है और तारीफ भी की है.




शिखर धवन ने भी गौतम गंभीर की जमकर तारीफ की है.



गौतम गंभीर की तारीफ करते हुए लोग उनके ट्वीट्स पर प्रतिक्रियाएं दे रहे है. बता दें कि गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव रहते हैं और सामाजिक मुद्दों पर भी अपनी राय बेबाकी से रखते हैं.