नई दिल्ली : जीतू राय और हीना सिद्धू ने आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल में यहां भारत को पहला स्वर्ण दिलाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में बाजी मारी. राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राय और पूर्व राष्ट्रमंडल खेल स्वर्ण पदक विजेता सिद्धू का मिश्रित टीम स्पर्धा में यह तीसरा स्वर्ण है. आईएसएसएफ विश्व कप में पहली बार आधिकारिक तौर पर मिश्रित टीम स्पर्धा को शामिल किया गया है. इस साल विश्व कप में प्रायोगिक आधार पर इसे शामिल किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टोक्यो ओलंपिक 2020 में पहली बार मिश्रित टीम स्पर्धा को जोड़ा जायेगा. राय और सिद्धू क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में पहुंचे और फ्रांस को हराकर स्वर्ण जीता. चीन को कांस्य पदक मिला.


बैडमिंटन में भारत कब बनेगा महाशक्ति, गोपीचंद ने दिया ये जवाब


अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) वर्ल्डकप फाइनल (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) की शुरुआत दिल्ली के कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुई. मंगलवार से शुरू हुए इस वर्ल्डकप में कुल 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें 8 टीमें मिश्रित टीम 10 मीटर एयर राइफल इवेंट और 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में उतरेंगी.


VIDEO : हीरो हॉकी एशिया कप जीत कर लाई भारतीय टीम, ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत


भारत की 2 टीमें इस विश्वकप में खेल रही हैं. एक-एक टीम राइफल और पिस्टल स्पर्धा में उतरेगी. पिस्टल स्पर्धा में जीतू राय और हीना सिद्धू भारत की मिश्रित टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं . एयर राइफल स्पर्धा में दीपक कुमार और मेघना भारतीय टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. 10 मीटर मिश्रित टीम पिस्टल स्पर्धा का फाइनल सबसे पहले खेला जाएगा. पहले दिन मंगलवार को क्वॉलिफिकेशन राउंड खेले जाएंगे. अंतिम इवेंट ट्रैप मिक्स्ड टीम स्पर्धा के फाइनल के तौर पर हुआ.