Kabaddi League in Dubai: दुबई में पहली बार महिला कबड्डी लीग (Women's Kabaddi League) का आयोजन होने जा रहा है. आगामी 16 जून से इस लीग की शुरुआत होगी, जिसमें 120 से ज्यादा महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगी. इतना ही नहीं, कई विश्व और राष्ट्रीय स्तर के कोच भी खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते नजर आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दुबई में पहली बार 


महिला कबड्डी लीग (WKL) को महिलाओं के लिए इस खेल में क्रांति माना जा रहा है. एपीएस स्पोर्ट्स इस लीग का आयोजन कर रहा है. दिलचस्प है कि भारत में कबड्डी तीसरा सबसे ज्यादा देखा और खेला जाने वाला खेल है. भारत में पुरुषों के लिए कबड्डी लीग खेली जा रहा है. अब यूएई में पहली बार महिल कबड्डी लीग आयोजित की जाएगी. पंजाब और तमिलनाडु से शुरू हुआ ये खेल आज दुनिया भर में पहचान बना रहा है. कनाडा, पाकिस्तान, ईरान जैसे कई अन्य देशों में काफी प्रचलित भी है. 


8 टीमें लेंगी हिस्सा


लीग में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसकी खिलाड़ी एक दूसरे को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं. इन टीमों में राजस्थान रेडर्स, दिल्ली डायनामाइट्स, गुजरात एन्जिल्स, ग्रेट मराठा, हरियाणा हसलर्स, पंजाब पैंथर्स, उमा कोलकाता और बेंगलुरु हॉक्स शामिल हैं. लीग में सीनियर नेशनल कबड्डी प्लेयर हरविंदर कौर और मोती चंदन भी अपने कौशल का प्रदर्शन करती नजर आएंगी. 16 से 27 जून तक चलने वाली ये लीग राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेली जाएगी. लीग के मेजबान के रूप में 'शबाब अल अहली' स्पोर्ट्स क्लब को चुना गया है.


33 लाख रुपये तक लगी बोली


लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी हुई जिसमें सबसे ज्यादा 33 लाख रुपए की बोली लगाई गई है. लीग के सीईओ प्रदीप कुमार नेहरा ने कहा, 'महिला कबड्डी लीग के जरिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना अहम उद्देश्य है. ये लीग महिला कबड्डी खिलाड़ियों को बढ़ावा और उनके खेल कौशल को सशक्त करने के लिए है.' इस लीग को कबड्डी की दुनिया के कई बड़े नामों ने सपोर्ट किया है जिनमें प्रदीप नरवाल, संदीप नरवाल, मनिंदर सिंह और सुरेंद्र नाडा जैसे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं.