नई दिल्ली. भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम ने शुक्रवार को मलेशिया अंडर-16 टीम को 2-0 से हरा दिया. टीम इस समय मलेशिया में एक्सपोजर टूर पर है. भारत ने दोनों गोल पहले हाफ में किए. रोहित दानू ने 21वें मिनट में गोल दाग भारत को बढ़त दिलाई. 10 मिनट बाद गिव्सन सिंह ने भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दानू ने खाता खोलने से पहले कुछ प्रयास किए थे जिन्हें मलेशिया के डिफेंस ने नकार दिया. उन्हें हालांकि 21वें मिनट में सफलता मिली। 31वें मिनट में गिव्सन ने मौका जाया नहीं किया. दानू ने गेंद अपने पास ली और बॉक्स के बाएं कोने से गेंद को गिव्सन के पास पहुंचाया जिन्होंने भारत की बढ़त को दो गुना करने में ज्यादा देर नहीं लगाई.


Under-16 Football : भारत बढ़त लेने के बाद थाईलैंड से 2-1 से हारा


दानू के पास पहले हाफ के अंत में अपना दूसरा गोल करने का मौका आया था, लेकिन वो सफल नहीं हो सके. दूसरे हाफ में भी दानू गोल करने का मौका गंवा बैठे. भारतीय कोच ने दूसरे हाफ के अंत में कुछ बदलाव किए, लेकिन तीसरा गोल नहीं हो सका.


(इनपुट- आईएएनएस)