Indonesia Masters 2023: लक्ष्य सेन सहित भारत के चोटी के बैडमिंटन खिलाड़ी से यहां शुरू हो रहे इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर 500 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके इंडिया ओपन की अपनी निराशा से उबरने की कोशिश करेंगे. नई दिल्ली में खेले गए इंडिया ओपन में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. पीवी सिंधु, सेन के जल्दी बाहर होने तथा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की चोट के कारण भारतीय चुनौती दूसरे दौर में ही समाप्त हो गई थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीवी सिंधू तथा सात्विक और चिराग इंडोनेशिया मास्टर्स में भाग नहीं ले रहे हैं और ऐसे में भारतीयों की निगाहें लक्ष्य सेन पर टिकी रहेंगी. इस 21 साल के खिलाड़ी का पहले दौर में मुकाबला कोडाई नारोका से होगा जो इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 


इन प्लेयर्स पर रहेंगी सभी की निगाहें 


एचएस प्रणय भी इंडिया ओपन के पहले दौर में सेन से हार गए थे. वह यहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे. पहले दौर में उनका मुकाबला जापान के कैंटा सुनियामा से होगा. विश्व चैंपियनशिप 2021 के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत भी यहां वापसी की कोशिश करेंगे. उनका पहला मुकाबला इंडोनेशिया के शेसर हिरेन रुस्तावितो से होगा.


साइना नेहवाल महिला एकल में चीनी ताइपे की पाई यू पो पर जीत दर्ज करके अच्छी शुरुआत करने की कोशिश करेंगी. मालविका बंसोड़ को पहले दौर में ही पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक इंतानोन की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. पुरुष युगल में कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला अपने पहले मैच में मलेशिया के तान कियान मेंग और तान वी कियोंग से भिड़ेंगे. 


भारत की तरफ से महिला युगल में एन सिक्की रेड्डी और श्रुति मिश्रा, हरिता मंझील एच और अशना रॉय तथा अश्विनी भट के और शिखा गौतम चुनौती पेश करेंगे. मिश्रित युगल में ईशान भटनागर और तनीषा क्रेस्टो पर भारतीय दारोमदार होगा.


(इनपुट: भाषा)


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं