B`day Special: Virat और Anushka का ‘Love aaj Kal’, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
32 साल के हुए विराट कोहली (Virat Kohli), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ कुछ मुलाकातें इस तरह बन गई जिंदगी का हिस्सा
2013 में हुई थी पहली मुलाकात
दोनों की पहली मुलाकात 2013 में एक शैम्पू एड के दौरान हुई थी. जहां दोनों ने ये एड शूट किया. उस वक्त दोनों अपनी-अपनी फील्ड में पांव जमा चुके थे.
शुरू हुआ मुलाकातों का दौर
एड शूट के बाद दोनों को कई जगह देखे जाने लगे. लेकिन दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त बताया.
2014 में विराट कोहली ने दी फ्लाइंग किस
2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में अनुष्का शर्मा आई नजर. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी विराट कोहली के फ्लाइंग किस ने. जब श्रीलंका के खिलाफ नवंबर 2014 को उन्होंने शतक जड़कर अनुष्का शर्मा को फ्लाइंग किस दिया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
जब शर्मा गए विराट कोहली
आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में जब अनुष्का शर्मा परफॉर्म करने पहुंची थीं तो विराट कोहली की ब्लशिंग करती फोटो काफी वायरल हुई थी.
करना पड़ा आलोचनाओं का सामना
2014 में जब टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर थी तो उस वक्त अनुष्का सपोर्ट करने पहुंची थीं. लेकिन उस वक्त विराट कोहली आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. जिसके बाद विराट कोहली और अनुष्का को आलोचना का सामना करना पड़ा था.
पटरी पर आई लव स्टोरी
दोनों के बीच फिर दूरियां कम हुईं और दोनों साथ नजर आए. कई बार उन्होंने सोशल मीडिया इन दोनों ने एक दूसरे पर इमोशनल पोस्ट किए.
इटली में रचाई शादी
दोनों ने इटली के टस्कनी शहर के बोर्गो फिनोशिटो रिज़ॉर्ट में शादी की. 21 दिसंबर को दिल्ली के होटल ताज रिसेप्शन पार्टी होगी.
जल्द ही आएगा नन्हा मेहमान
2020 में विराट और अनुष्का सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए फैंस को खुशखबरी दी की जल्द ही अनुष्का मां बनने वाली हैं.