IPL 2022 Best Catches: ये हैं इस सीजन के 5 सबसे हैरतअंगेज कैच, मैदान पर खिलाड़ी बने थे `सुपरमैन`

IPL 2022 Best Catches: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हर साल की तरह इस बार भी कई एक से बढ़कर एक कैच देखने को मिले. लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ी एविन लुईस (Evin Lewis) के एक बेहतरीन कैच को इस सीजन का सबसे बेस्ट कैच माना गया, लेकिन इसके अलावा भी सीजन में कई हैरतअंगेज कैच देखने को मिले, जिन्हें फैंस मे खूब पसंद किया.

1/5

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एविन लुईस (Evin Lewis) ने दौड़ लगाकर एक हाथ से बेहतरीन कैच लिया था. इस कैच को आईपीएल का बेस्ट कैच माना गया. एविन लुईस (Evin Lewis) ने रिंकू सिंह को कैच लपका था. इस कैच की वजह से लखनऊ को मैच में जीत भी मिली थी.

2/5

सीजन के 27वें मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) हवां में उछलकर एक शानदार कैच पकड़ा था. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में कवर्स के ऊपर से शॉट खेलने की कोशिश की थी, लेकिन कवर्स की दिशा में मौजूद कोहली ने हवा में उछलकर एक हाथ से इस कैच को लपका, कोहली ने अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया था.

3/5

सीजन के 52वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) के सलामी बल्लेबाजी जोस बटलर (Jos Buttler) ने एक हाथ से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का हैरतअंगेज कैच लपका था. धवन ने मिड ऑन के ऊपर से बड़ा शॉट खेला, लेकिन  बटलर ने ऊंची छलांग लगाते हुए एक हाथ से इस गेंद को लपक लिया था.

4/5

ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन फील्डरों में गिने जाते हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मैच में  मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का 'सुपरमैन' अवतार देखने को मिला. उन्होंने स्लिप में हवा में उड़ते हुए शुभमन गिल को बेहतरीन कैच पकड़ा था.

 

5/5

IPL 2022 के 22वें मैच में सीएसके टीम के खिलाड़ी अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) ने अपनी फुर्ती से सभी का दिल जीता था. रायडू ने हवा में डाइव लगाते हुए आकाशदीप (Akash Deep) का शानदार कैच पकड़ा था. जिसे देखकर आरसीबी टीम के खिलाड़ी भी हैरान रह गए थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link