ये 5 क्रिकेटर IPL के तुरंत बाद बनाएंगे टीम इंडिया में जगह, लीग में मचा रखा है धमाल

IPL 2022: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) का 15वां सीजन इस वक्त भारत में खेला जा रहा है. आईपीएल में दुनियाभर के क्रिकेटर खतरनाक प्रदर्शन करके अपना जलवा दिखाते हैं. वहीं कई भारतीय क्रिकेटर भी इस लीग के जरिए टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश करते हैं. इस साल भी कई युवा क्रिकेटरों ने कमाल का प्रदर्शन अबतक किया है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आने वाले समय में टीम इंडिया में दिख सकते हैं.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Mon, 25 Apr 2022-12:10 pm,
1/5

आयुष बदोनी

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले 22 साल के युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी ने इस साल सभी का दिल जीता है. लखनऊ के लिए इस बल्लेबाज ने फिनिशर का रोल बेहतरीन अंदाज में निभाया है. ये खिलाड़ी लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर की खोज है. आयुष का भविष्य बहुत शानदार है और वो जल्द टीम इंडिया में खेलते हुए नजर आ सकते हैं.

2/5

टी नटराजन

साल 2020 में टी नटराजन को टीम इंडिया में पहली बार खेलने का मौका मिला था. लेकिन नटराजन मार्च 2021 से टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाए हैं. नटराजन 2022 आईपीएल सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहे हैं और अभी तक 7 मुकाबलों में 15 विकेट चटकाए हैं. पर्पल कैप लिस्ट में ये गेंदबाज दूसरे नंबर पर है.

3/5

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेल रहे हैं और अभी तक हुए सभी बैंगलोर के मुकाबलों में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की है. कार्तिक ने साल 2019 में भारत के लिए आखिरी मैच खेला था. हालांकि अब पूरी दुनिया और कई दिग्गज क्रिकेटरों का ये मानना है कि कार्तिक इसी साल भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नजर आएंगे. 

4/5

कुलदीप यादव

भारत के जादई स्पिनर कुलदीप यादव एक बार फिर से अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं. कुलदीप पर्पल कैप लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं और वो 7 मैचों में अबतक 13 विकेट झटक चुके हैं. कुलदीप की फिरकी में एक बार फिर से पहला सा जादू दिखाई दे रहा है और वो टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं. 

5/5

तिलक वर्मा

मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाला ये युवा बल्लेबाज रोहित की टीम का इकलौता ऐसा खिलाड़ी है जो चमका है. तिलक ने सभी का ध्यान अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर खींचा है. तिलक 8 मैचों में 272 रन ठोक चुके हैं और वो ऑरेंज कैप लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं.  

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link