IPL 2023: किसी हसीना से कम नहीं मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की पत्नी, IPL 2023 में आएंगी नजर

IPL 2023: आईपीएल में इस बार ग्लैमर का तगड़ा तड़का लगने वाला है. आईपीएल में कई विदेशी खिलाड़ी अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के साथ भारत पहुंचेंगे. कुछ खिलाड़ियों की पत्नी पति के नाम से ज्यादा जानी जाती हैं जबकि कुछ खिलाड़ियों की पत्नी ऐसी हैं जिन्होंने अपना खुद का नाम बनाया हुआ है. इस लिस्ट में आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के एक क्रिकेटर की पत्नी भी हैं. जो ग्लैमर के मामले में बड़ी-बड़ी हसीनाओं को टक्कर देती हैं. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी टीम डेविड की पत्नी इस बार आईपीएल में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए नजर आएंगी.

1/5

आईपीएल के पिछले सीजन में टीम डेविड ने शानदार प्रदर्शन किया था. वह अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं जबकि उनकी पत्नी स्टेफनी करशॉ इंटरनेशनल हॉकी प्लेयर हैं. जो अपने शानदार गोल के लिए जानी जाती हैं.

2/5

स्टेफनी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के लिए अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेल रही हैं. 1995 में जन्मीं स्टेफनी ने महज 4 साल की उम्र में हॉकी में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी थी. 

 

3/5

ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टेफनी ने 2015 में अपना पहला मैच खेला था. अपने करियर में वह अभी तक 89 मैच खेल चुकी हैं. टोक्यो ओलिंपिक में भी स्टेफनी ऑस्ट्रेलिया की टीम का हिस्सा रहीं थीं. पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट टीम में भी शामिल थीं.

4/5

बता दें, कि स्टेफनी और टिम डेविड ने शादी से पहले दो साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. स्टेफनी कई बार आईपीएल मैचों में टीम डेविड का मनोबल बढाती हुई स्टेडियम में नजर आई हैं.

5/5

टीम डेविड इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई की तरफ से खेलते हुए कई मैच विनिंग पारियां खेली थीं

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link