Andrew Symonds: शराब की लत से लेकर बीच मैदान लड़ाई-झगड़े तक, कुछ ऐसा रहा था इस खिलाड़ी का करियर

Andrew Symonds: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) पिछले साल आज ही के दिन दुनिया का अलविदा कह गए थे. साइमंड्स की कार क्वींसलैंड के टाउन्सविले में दुर्घटना का शिकार हो गई थी. साइमंड्स (Andrew Symonds) दुनिया के सबसे महानतम ऑलराउंडर्स में से एक थे, लेकिन वे अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान काफी विवादों में घिरे रहे थे. संन्यास लेने के बाद एंड्रयू साइमंड्स का नाता विवादों से खत्म नहीं हुआ था. उनके ऐसे ही विवादों के बारे में हम आपको बताएंगे.

मोहिद खान Sun, 14 May 2023-7:28 am,
1/5

ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का जन्म 1975 में इंग्लैंड के बर्मिंघम में हुआ था, लेकिन उन्होंने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला था. साइमंड्स ने 1998 में वनडे डेब्यू किया था. उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपना शानदार खेल दिखाया था.

2/5

विस्फोटक ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) को साल 2009 में शराब की लत की वजह से क्रिकेट से दूर होना पड़ा था. 2009 में टी20 वर्ल्ड कप के दौरान पहले टीम के शराब से जुड़े नियमों के उल्लंघन के लिए भी उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी और टी20 वर्ल्ड कप के बीच से स्वदेश भेज दिया गया था.

3/5

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के बीच साल 2008 में मंकीगेट विवाद हुआ था. सिडनी टेस्ट के दौरान हरभजन पर नस्लीय टिप्पणी का आरोप लगाया था. साइमंड्स का आरोप था कि उन्हें मैदान पर भज्जी ने 'मंकी' कहा था.

4/5

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का नाता विवादों  से खत्म नहीं हुआ था. साल 2021 में साइमंड्स ने कमेंट्री करते वक्त मार्नस लाबुशेन की बल्लेबाजी पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद चैनल को लोगों से माफी मांगनी पड़ी थी.

5/5

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 198 वनडे और 14 टी20 मैच खेले थे. उन्होंने वनडे में 1462 रन, टेस्ट में 5088 रन और टी20 में 337 रन बनाए थे. एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने 39 आईपीएल मैच भी खेले थे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link