IPL 2022: हैदराबाद की जीत के हीरो रहे ये 5 खिलाड़ी, साबित हुए सबसे बड़े मैच विनर
IPL 2022, SRH Beat PBKS: आईपीएल 2022 में सबसे खराब शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने सीजन में शानदार वापसी की है. टीम को इस सीजन के शुरुआती 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इसके बाद हैदराबाद ने लगातार 4 जीत दर्ज की हैं. SRH ने इस सीजन का 6ठां मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला, इस मैच में टीम ने 7 विकेट से जीत दर्ज की और प्वाइंट्स टेबल में चौथा स्थान हासिल कर लिया है. हैदराबाद की जीत में 5 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा योगदान दिया और ये खिलाड़ी टीम की जीत के हीरो भी रहे हैं.
भुवनेश्वर कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. SRH टीम की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने गेंदबाजी की शुरुआत की और टीम के लिए जीत की नींव भी रखी. भुवनेश्वर कुमार ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 22 रन दिए और 3 विकेट हासिल किए.
उमरान मलिक
उमरान मलिक ने इस मैच में भी अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. उमरान मलिक ने 4 ओवर में 7 की इकोनॉमी से 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उमरान इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे.
राहुल त्रिपाठी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पिछले मुकाबले में मैच विनिंग पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ भी अच्छी पारी खेली. राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रन बनाए, इस पारी में उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का देखने को मिला.
एडेन मार्करम
एडेन मार्करम ने इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए गेम फिनिश करने का काम किया. एडेन मार्करम ने 27 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 41 रन बनाए. मार्करम ने इस मैच में 151.85 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की.
निकोलस पूरन
निकोलस पूरन ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ एक शानदार पारी खेली. पूरन ने 30 गेंदों पर नाबाद 35 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 1 चौका और 1 छक्का निकला. निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम ने चौथे विकेट के लिए 75 रन जोड़कर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया.