कौन हैं SRH क्रिकेटर Sandeep Sharma की नई नवेली दुल्हन Natasha Sathwick? ग्लैमर में हीरोइनों को देती हैं टक्कर

नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड (Long Time Girlfriend) नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) के साथ शादी के बंधन में बंध गए हैं. फैंस जानना चाह रहे हैं कि नताशा आखिर कौन हैं और उनकी प्रोफाइल क्या है? तो आइए हम आपको उनसे रूबरू कराते हैं.

Aug 20, 2021, 16:26 PM IST
1/8

कौन हैं नताशा सात्विक?

नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) पेशे से ज्वेलरी डिजाइन (Jewellery Designer), ब्लॉगर (Blogger), डिजिटल मार्केटिंग स्पेशिलिस्ट (Digital Marketing Specialist) और आंत्रप्रेन्योर (Entrepreneur) हैं.

2/8

नताशा की शिक्षा

नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) ने 'बिशप कॉटन्स स्कूल' (Bishop Cotton School) से पढ़ाई की है. इसकी अलावा उन्होंने 2014 में 'नेशनल स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी' (National Institute of Fashion Technology) से ज्वेलरी डिजाइनिंग (Jewellery Designing) में ग्रेजुएशन किया है.

3/8

तनिष्क ज्वेलर्स में की इंटरर्नशिप

नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) ने साल 2013 में 'दावणम ज्वेलर्स' (Davanam Jewellers) में बतौर इंटर्न अपने प्रोफेशनल करियर की शरुआत की. इसके बाद 2014 में उन्होंने 'तनिष्क ज्वेलर्स' (Tanishq Jewels) में 6 महीने की इंटर्नशिप की.

4/8

नताशा की करेंट प्रोफाइल

नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) फिलहाल 'स्किल 9 यूनिवर्सल एकेडमी'  (Skill9 Universal Academy) में मैनेजिंग डायरेक्टर और क्रिएटिव हेड (Managing Director & Creative Head) हैं. 

 

5/8

नताशा को संदीप से हुआ इश्क

नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) काफी वक्त से सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के पेसर संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के साथ डेटिंग कर रही हैं. 

6/8

शादी के बंधन में बंधे नताशा-संदीप

नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) ने अगस्त 2021 को क्रिकेटर संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) से शादी कर ली.

7/8

2 States की Love Story

नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) बेंगलुरु की हैं और संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) पंजाब (Punjab) के पटियाला (Patiala) से ताल्लुक रखते हैं

8/8

शादी के बाद चमकेगी संदीप किस्मत?

संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) बेहतरीन गेंदबाज हैं, लेकिन वो टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक सिर्फ 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल पाए हैं. उम्मीद है कि शादी के बाद उनकी किस्मत चमकेगी और नताशा सात्विक (Natasha Sathwick) उनके लिए 'लेडी लक' (Luck Luck) साबित होंगी. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link