Jannik Sinner VS Casper Ruud: इटली के टेनिस स्टार यानिक सिनर ने एटीपी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में कैस्पर रुड को 6-1, 6-2 से हराया. यह लगातार दूसरा साल है जब सिनर इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. सिनर 2002 में लेटन हेविट के बाद इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं. इस साल सिनर ने 69 मैच जीते हैं, जो कि उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फाइनल में फ्रिट्ज से होगा सामना


सिनर ने राउंड-रॉबिन चरण में फ्रिट्ज को हराया था और अब फाइनल में भी उनका सामना करना है. सिनर इस समय दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी हैं. फाइनल में सिनर का मुकाबला अमेरिकी खिलाड़ी टेलर फ्रिट्ज से होगा. फ्रिट्ज ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.


ये भी पढ़ें: चेन्नई सुपरकिंग्स के निशाने पर 4 शतक लगाने वाला खिलाड़ी, ऋतुराज गायकवाड़ की टीम खोल देगी खजाना!


खिताब पर सिनर की नजर


सिनर का लक्ष्य इस टूर्नामेंट का खिताब जीतना और साल को शानदार अंदाज में खत्म करना है. इसके बाद वह अगले सप्ताह मैलागा में होने वाले डेविस कप फाइनल में इटली का प्रतिनिधित्व करेंगे. कैस्पर रुड इस टूर्नामेंट में तीसरी बार सेमीफाइनल में पहुंचे थे. उन्होंने इस साल बार्सिलोना में एटीपी 500 खिताब जीता था.


ये भी पढ़ें: रातोंरात वायरल हो गया सचिन तेंदुलकर का ये पोस्ट, साथी क्रिकेटर ने स्टीव बकनर का ले लिया नाम


बेहतरीन फॉर्म में हैं सिनर


अपने पिछले 26 मैचों में से 25 मैच जीतने वाले सिनर ने राउंड-रॉबिन चरण में फ्रिट्ज को सीधे सेटों में हराया है. वह इस इवेंट में बिना हारे चैंपियन बनने की कोशिश कर रहे हैं. शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी 2018 में रिकॉर्ड सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के बाद से बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.