नई दिल्ली. करमन कौर थंडी एकल रैंकिंग में शीर्ष 200 में जगह बनाने वाली सिर्फ छठी भारतीय महिला खिलाड़ी बनी जब उन्होंने डब्ल्यूटीए रैंकिंग में करियर का सर्वश्रेष्ठ 200वां स्थान हासिल किया. पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में चल रही दिल्ली की 20 साल की करमन को 32 स्थान का फायदा हुआ है. पिछले कुछ समय में उन्होंने हांगकांग में अपना पहला आईटीएफ एकल खिताब जीतने के अलावा चीन में दो टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अप्रैल में देश की शीर्ष एकल खिलाड़ी अंकिता ने शीर्ष 200 में जगह बनाई थी और मौजूदा रैंकिंग में वह चार स्थान के नुकसान से 195वें पायदान पर खिसक गई हैं. इन दोनों से पहले महिला एकल में सानिया मिर्जा, निरूपमा वैद्यनाथन, शिखा ओबेराय और सुनीता राव शीर्ष 200 में जगह बना चुके हैं.


युगल में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली सानिया ने 2007 में एकल में करियर की सर्वश्रेष्ठ 27वीं रैंकिंग हासिल की जबकि निरूपमा की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 134 थी जो उन्होंने 1997 में हासिल की.


शिखा 122 जबकि सुनीता 144वीं एकल रैंकिंग तक पहुंचने में सफल रही. ये दोनों खिलाड़ी अमेरिका में रहती हैं और इनके पास अमेरिकी पासपोर्ट है लेकिन दोनों टूर पर भारत का प्रतिनिधित्व करती हैं. अगली सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाली खिलाड़ी रुतुजा भोसले है जो 11 स्थान के फायदे से 388वें नंबर पर हैं.

करमन कौर, अंकिता राणा उभरती हुई टेनिस प्रतिभायें हैं : सानिया


पुरुष एकल में युकी भांबरी 86वें स्थान पर बरकरार हैं जबकि रामकुमार रामनाथन ने चार स्थान के फायदे से करियर की सर्वश्रेष्ठ 111वीं रैंकिंग हासिल की. युगल में रोहन बोपन्ना (27), दिविज शरण (38), लिएंडर पेस (80) और पूरज राजा (83) की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है. जीवन नेदुनचेझियान दो स्थान के नुकसान से 89वें पायदान पर हैं जबकि एन श्रीराम बालाजी (96) और विष्णु वर्धन (98) भी शीर्ष 100 में शामिल हैं.