नई दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रविचंद्रन अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0 से मिली शानदार टेस्ट जीत चेन्नई के बाढ़ पीड़ितों को समर्पित की और भारतीय सेना के बचाव और राहत कार्य की भी सराहना की।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान कोहली ने मैच के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा, 'मैं इस जीत को चेन्नई बाढ़ पीड़ितों को समर्पित करना चाहता हूं। मुझे लगता है कि यह कुछ दुर्भाग्यशाली हफ्ते रहे और उन सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को गंवाया।' 


कोहली ने कहा, 'हमारे कुछ खिलाड़ियों (मुरली विजय और अश्विन) के परिवार के सदस्य लंबे समय तक एक स्थान पर फंसे रहे। उनके लिए यहां आकर खेलना शानदार जज्बे को दर्शाता है। उम्मीद करता हूं कि यह जीत चेन्नई के लोगों को कुछ खुशी देगी।' 


रहाणे ने भी अपने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार को चेन्नई बाढ़ पीड़ितों और भारतीय सेना को समर्पित किया। यहां अंतिम टेस्ट में दो शतक के साथ मैन ऑफ द मैच बने रहाणे ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'मैं इसे चेन्नई के लोगों को समर्पित करना चाहता हूं जो बाढ़ से पीड़ित हैं और भारतीय सेना को जो उनकी मदद कर रही है। यह उनके लिए है।'