Lionel Messi Goal: लियोनल मेसी की गिनती दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में होती है. उन्होंने अपने दम पर अर्जेंटीना को कई मैच जिताए हैं. क्लब बार्सिलोना के लिए उन्होंने 672 गोल किए हैं. मेसी अभी 35 साल के हो चुके हैं और शायद वह अपना आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, क्योंकि अगले वर्ल्ड कप तक वह 39 साल के हो जाएंगे. ऐसे में उनका खेलना मुश्किल है. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की और छठी बार फाइनल में जगह बना ली. इस मैच में मेसी ने दिखाया कि वह दुनिया के खतरनाक स्ट्राइकर क्यों हैं. उनका जादू फैंस के सिर चढ़कर बोला. उन्होंने बेहतरीन गोल असिस्ट किया, जिसे फीफा वर्ल्ड के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ असिस्ट माना जा रहा है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्जेंटीना ने जीता मैच 


सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया के खिलाफ अर्जेंटीना टीम ने शुरुआत से ही अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी. लियोनल मेसी ने पेनाल्टी कॉर्नर को जरिए गोल किया. इसके बाद जूलियन अल्वारेज ने गेंद को गोल पोस्ट में भेज दिया, जिससे अर्जेंटीना टीम ने 2-0 की बढ़त ले ली थी और उसका फाइनल का टिकट पक्का लग रहा था. वहीं, दूसरी तरफ स्टार खिलाड़ियों से सजी क्रोएशिया टीम जूझती हुई नजर आई. 


मेसी ने किया कमाल 


मैच के दूसरे हाफ में लियोनल मेसी ने बेहतरीन खेल दिखाया. 69वें मिनट में मेसी गेंद को लेकर तेज गति से आगे बढ़े. मानो वह फीफा वर्ल्ड कप 2022 लेकर भाग रहे हों. उन्होंने क्रोएशियाई प्लेयर जोस्को ग्वार्डिओल को छकाया. ग्वार्डिओल को बेस्ट डिफेंडर माना जाता है, लेकिन मेसी ने उन्हें गेंद की पहुंच से बहुत ज्यादा दूर रखा यहां लियोनल मेसी ने अपना जादू दिखाया और सभी को अपना दीवाना बना लिया. उन्होंने अल्वारेज को बेहतरीन पास दिया, जिस पर अल्वारेज ने गोल करने में गलती नहीं की है. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 



वर्ल्ड कप है आखिरी मंजिल 


लियोनल मेसी ने अपने करियर में वह सब कुछ हासिल किया है, जिसकी एक खिलाड़ी को चाहत होती है. लेकिन अभी तक वह फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी नहीं चूम पाए हैं. साल 2014 में वह अर्जेंटीना को अपने दम पर फाइनल में ले गए. लेकिन वहां टीम को हार का सामना करना पड़ा था. फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लियोनल मेसी अभी तक 5 गोल कर चुके हैं. वह अर्जेंटीना को शानदार अंदाज में फाइनल में ले गए. वर्ल्ड कप की ट्ऱॉफी जीतकर वह नया इतिहास बनाना चाहेंगे. 


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं