Lionel Messi And China Troll: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडली मैच खेलने के लिए चीन पहुंचे. मेसी ने जैसे ही बीजिंग हवाई अड्डे (Beijing Airport) पर कदम रखा, उन्हें रोक लिया गया. बॉर्डर सिक्योरिटी गार्ड्स ने उनका पासपोर्ट मांगा और यहीं सारा खेल शुरू हुआ. आपको बता दें कि मेसी के पास दो देशों के पासपोर्ट हैं. चीन के दौरे पर उन्होंने अपना स्पेन का पासपोर्ट साथ रखा था. हालांकि, मेसी मैच अर्जेंटीना के लिए खेलने पहुंचे हुए थे लेकिन स्पेनिश पासपोर्ट की वजह से मेसी को परेशान होना पड़ा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?


मेसी इस हफ्ते के आखिरी दिनों में एक निजी जेट से चीन पहुंचे थे. जहां उनके साथ उनके बॉडीगार्ड्स और अर्जेंटीना के स्टार एंजेल डी मारिया (Argentine star Angel Di Maria) समेत कई दूसरे दोस्त भी थे. बॉर्डर सिक्योरिटी गार्ड्स को मेसी के पासपोर्ट को लेकर थोड़ी कंफ्यूजन हो गई, जिसकी वजह से उन्हें रोक दिया गया. चीन में स्थानीय मीडिया ने दावा किया कि गलत पासपोर्ट का इस्तेमाल करते हुए मेसी के आसपास समस्या पैदा हुई.


चीन हो गया ट्रोल


मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि मेसी का मानना था कि वह अपने स्पेनिश पासपोर्ट (Spanish passport) पर ताइवान की यात्रा कर सकते हैं जिसके लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है. इसका मतलब हुआ कि यह चीन के लिए भी मान्य है. सूत्रों की मानें तो मेसी ने इसी बात पर चीन को ट्रोल कर दिया. मेसी ने कहा कि क्या ताइवान चीन नहीं है? इस बात को लेकर चीन ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. हालांकि, करीब 2 घंटे का इंतजार कराने के बाद मेसी को चीन से वीजा मिल गया. गौरतलब है कि चीन में यह मेसी की यह सातवीं यात्रा है. इससे पहले उन्होंने 2008 के ओलंपिक में भाग लेने के दौरान चीन का दौरा किया था, जहां उन्होंने अर्जेंटीना को स्वर्ण पदक जीताया था.