नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की मंगेतर विनी रमन ने सोशल मीडिया पर उन ट्रोल करने वालों की बोलती बंद कर दी है जिसने उन्हें 'मानसिक रूप से परेशान व्हाइट पर्सन' (Mentally Troubled White Guy) को छोड़ देने को कहा था. ऑस्ट्रेलिया के स्टार क्रिकेटर मैक्सवेल ने फरवरी 2020 में भारतीय मूल की विनी रमन के साथ एंगेजमेंट का ऐलान किया था. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक रोमांटिक तस्वीर भी शेयर की थी. यह कपल पिछले दो साल से एक दूसरे को डेट कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में विनी ने अपने मंगेतर संग एक थ्रोबैक पिक्चर को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने मैक्सवेल को लेकर फीलिंग्स बयां की. उन्होंने लिखा, 'मैक्लवेल दुबई में हो रहे आईपीएल 2020 मैच किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की ओर से मैदान में मैच खेल रहे हैं जो मुझसे काफी दूर हैं और मुझे उनकी याद सता रही है.'


मैक्सवेल को मिस कर रही हैं विनी
विनी ने मैक्सवेल के लिए पोस्ट में लिखा, 'लॉकडाउन में एक और सप्ताह बीत गया है लेकिन मैं चाह रही थी कि काश मैं संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) में होती.' इसके बाद विनी ने एक और तस्वीर शेयर की जिसपर कमेंट्स की भरमार हो रही है और मैक्सवेल का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है. 


आउट ऑफ फॉर्म चल रहे मैक्सवेल
जानकारी के लिए बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. किंग्स इलेवन ने चार में से तीन मैच गंवा दिए हैं. पंजाब के खराब प्रदर्शन की वजह उनके स्टार खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का आउट ऑफ फॉर्म होना भी है. सीजन में खेले गए अब तक के 4 चार मैचों में मैक्सवेल बैटिंग नहीं कर पाए. वो महज  30 रन बना सके हैं. लिहाजा उन्हें लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ कहा जा रहा है. 


मैक्सवेल खराब परफॉर्मेंस के चलते ट्रोल हो रहे
इंस्टाग्राम पर ट्रोल ने ग्लेन मैक्सवेल की मानसिक स्थिति पर ही सवाल खड़े कर दिए, जिसके बाद उनकी मंगेतर ने उसे करारा जवाब भी दिया है. हालांकि उनकी मंगेतर विनी ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया.  


ट्रोलर को विनी का मुंहतोड़ जवाब
विनी रमन ने ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब देते हुए लिखा, 'मैं किसी शख्स की राष्ट्रीयता और उसके रंग को देखकर प्यार नहीं करती हूं. मैं अपनी जिंदगी के फैसले किसी बेवकूफ अनजान शख्स की बातों में आकर नहीं लेती. अगर तुम्हें ये देखना पसंद नहीं है तो आगे बढ़ो.'


मैक्सवेल की डिप्रेशन से लड़ाई
विनी के इस कमेंट को मैक्सवेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है और इस जवाब के लिए सलाम भी किया है. बता दें ग्लेन मैक्सवेल वर्ल्ड कप के बाद डिप्रेशन में चले गए थे और उन्होंने कुछ वक्त के लिए क्रिकेट से ब्रेक भी लिया था. इस दौरान मैक्सवेल को विनी ने काफी सपोर्ट किया था. फिलहाल वो वापस अपनी लय में आने के लिए प्रयास कर रहे हैं.