मेलबर्न : भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन कैच के साथ टेस्ट क्रिकेट में 250 कैच का आंकड़ा पार करने में सफल रहे।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

धोनी इसके अलावा आस्ट्रेलिया के खिलाफ कैचों का अर्धशतक भी पूरा करने के सफल रहे। धोनी टेस्ट क्रिकेट में 250 या इससे अधिक कैच लपकने वाले दुनिया के सातवें विकेटकीपर हैं। उनके नाम पर फिलहाल 90 मैचों में 251 कैच दर्ज हैं। उन्होंने 37 स्टंपिंग भी की हैं।


दूसरी तरफ कप्तान धोनी आस्ट्रेलिया के खिलाफ कैचों का अर्धशतक पूरा करने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वां मैच खेल रहे धोनी के नाम पर अब 51 कैच और 14 स्टंपिंग दर्ज हैं।