मेलबर्न : महेश भूपति आस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल वर्ग में भी पहले दौर में हारकर बाहर हो गए जबकि भारतीय जूनियर खिलाड़ियों ने जीत के साथ आगाज किया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूपति और आस्ट्रेलिया की जरमिला जी की जोड़ी को पहले दौर में चीनी ताइपै के हाओ चिंग चान और ब्रिटेन के जैमी र्मे ने एक घंटे 40 मिनट तक चले मुकाबले में 4.6, 7.6, 10.8 से हराया।


भूपति और जरमिला ने शुरुआत अच्छी करके पहला सेट 29 मिनट में जीत लिया। उन्होंने चार ब्रेक प्वाइंट भी बचाये लेकिन चान और र्मे ने दूसरे से में वापसी करके पांच ब्रेक प्वाइंट बचाये और मुकाबले को टाइब्रेकर तक खींचा।


सुपर टाइब्रेकर में भूपति और उनकी जोड़ीदार ने कई सहज गलतियां और डबल फाल्ट किये जिससे चान और र्मे ने जीत दर्ज कर ली।


जूनियर वर्ग में प्रांजला यादलापल्ली ने दक्षिण अफ्रीका की कैटी पोलुटा को 6.4, 6.3 से हराकर लड़कियों के एकल वर्ग में प्रवेश किया। लड़कों में सुमित नगाल ने अमेरिका के माइकल ममोह को 6.2, 4.6, 6.4 से हराया।


लड़कियों के एक अन्य एकल मुकाबले में ओजस्विनी सिंह अमेरिका की ओलिविया हागेर से 6.0, 4.6, 1.6 से हार गई।