कटक : सिद्धार्थ कौल ने आखिरी ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़कर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के सुपरलीग मैच में पंजाब को आज यहां हैदराबाद पर एक विकेट से रोमांचक जीत दिलायी।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंजाब की टीम 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मनदीप सिंह (43 गेंद पर 63 रन) के अर्धशतक के बावजूद एक समय संकट में दिख रहा था। पंजाब को आखिरी ओवर में चार रन की दरकार थी। चमा मिलिंद (24 रन देकर चार विकेट) ने पहली गेंद वाइड की लेकिन अगली दो गेंदों पर वह विकेट लेने में सफल रहे।


पंजाब को इस तरह से आखिरी चार गेंद पर चार रन जबकि हैदराबाद को एक विकेट चाहिए था। कौल ने ऐसे में चौका जड़कर अपनी टीम का स्कोर नौ विकेट पर 149 रन पर पहुंचाया।


मिलिंद ने इससे पहले 18वें ओवर में मनदीप को भी आउट किया था। इससे पहले हैदराबाद ने अक्षत रेड्डी (नाबाद 32) और टीम सुमन (31) की पारियों की मदद से पांच विकेट पर 146 रन बनाये थे। कौल ने प्रभावशाली गेंदबाजी करते हुए 19 रन देकर दो विकेट लिए।