इस खिलाड़ी ने सभी खेल प्रेमियों से कर दी ये भावुक अपील, ओलंपिक में जीत चुका है मेडल
भारत के स्टार बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने भारत के लिए ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. अब उन्होंने एक खास वजह से सभी खेल प्रेमियों से सोनीपत के मैदान में आने की अपील की है.
नई दिल्ली: विजेंद्र सिंह भारत के लिए मुक्केबाजी में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होंने चीन में हुए 2008 ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था. वह हमेशा ही सुर्खियों में छाए रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर उनका एक ट्वीट वायरल हो रहा है. विजेंद्र सिंह ने सभी खेल प्रेमियों से एक खास अपील की है.
विजेंद्र सिंह ने किया ये ट्वीट
विजेंद्र सिंह ने ट्वीट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है देखना है ज़ोर कितना बाज़ु-ए-क़ातिल में है. पोस्ट में एक तस्वीर भी लगी है, उसमें लिखा है कि खेल कोटा बहाल करो. शान ए हिन्दुस्तान बॉक्सर विजेंद्र सिंह की अगुवाई में समस्त पदक विजेता, कोच, खेल प्रेमी एवं उभरते हुए खिलाड़ी मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे. आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर खेल कोटे को बहाल करने हेतु अपनी आवाज को बुलंद करें.
ज्ञापन सौंपेंगे विजेंद्र सिंह
हरियाणा सरकार की तरफ से ग्रुप-ए, बी, सी की भर्तियों में खिलाड़ियों का 3 प्रतिशत कोटा समाप्त कर दिया है. इसके विरोध में बॉक्सर विजेंद्र सिंह 31 मार्च को सोनीपत के डीसी ऑफिस में ज्ञापन सौंपेंगे. बॉक्सर विजेंद्र सिंह इससे पहले प्लेयर्स के सपोर्ट में विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. वह अपने सोशल मीडिया हैंडल के द्वारा लगातार अपने फैंस के साथ जानकारी भी साझा करते हैं.
ओलंपिक में मेडल जीता था
विजेंद्र सिंह भारत की तरफ से मुक्केबाजी में ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय बॉक्सर हैं. उन्होंने चीन में हुए ओलंपिक में कांस्य पदक अपने नाम किया था. 2006 और 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. भारत सरकार की तरफ से उन्हें पदम श्री पुरस्कार दिया जा चुका है. वह 2019 में कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.