अगर कोरोना वायरस महामारी न फैली होती, तो इस वक्त ओलंपिक का आगाज हुआ होता

टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 24 जुलाई 2020 को होनी थी और समापन समारोह 9 अगस्त 2020 को होना था, लेकिन अब कोरोना वायरस महामारी की वजह से इसका आयोजन 23 जुलाई 2021 से 8 अगस्त 2021 तक होगा.

Shariqul Hoda शारिक़ुल होदा Fri, 24 Jul 2020-10:15 pm,
1/5

टोक्यो ओलंपिक गेम्स में एक साल बाकी

ओलंपिक गेम्स की शुरुआत 24 जुलाई 2020 को शुक्रवार के दिन होनी थी. ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन टोक्यो के नेशनल स्टेडियम  में होना था, लेकिन अब ये गेम इवेंट एक साल बाद यानि 23 जुलाई 2021 को होगा. वैश्विक महामारी कोविड-19 की वजह से इसे टालना पड़ा

2/5

अब 2021 को होगें ओलंपिक गेम्स

2 मार्च 2020 को टोक्यो ऑगेनाइजिंग कमेटी ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि टोक्यो ओलंपिक अपने तय वक्त पर होंगे. इसके ठीक एक दिन बाद अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने कहा था कि ओलंपिक का ओयोजन तय कार्यक्रम के मुताबिक हो सकता है. हालांकि 23 मार्च 2020 को कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और ग्रेट ब्रिटेन ने कहा था कि अगर ओलंपिक को अगले साल तक के लिए नहीं टाला गया तो वो अपने एथलीट को इस इवेंट में नहीं भेजेंगे. उसी दिन जापान के पीएम शिंजो आबे ने कहा था कि वो ओलंपिक के टलने का समर्थन करेंगे क्योंकि खिलाड़ियों की सुरक्षा सबसे अहम है. हालांकि इससे पहले कई बार ओलंपिक गेम्स को रद्द किया गया था, लेकिन कभी भी इस बड़े खेल आयोजन को टाला नहीं गया है.

3/5

गेम्स और मेडल्स

इस ओलंपिक गेम्स में 339 स्पोर्टिंग इवेंट होंगे जिनमें 33 अलग-अलग तरह के खेल शामिल हैं. इन 33 खेलों के 50 हिस्से होंगे. इस बार 5 नए खेलों को शामिल किया जा सकता है जिनमें 3x3 बास्केटबॉल, फ्री स्टाइल बीएमएक्स और रिटर्न ऑफ मैडिसन साइक्लिंग शामिल हैं. इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स के पार्ट्स को रिसाइकल करने के बाद मेडल्स तैयार किए जाएंगे. उम्मीद है कि इसके लिए 8 टन का मेडल इकट्ठा किया जाएगा. साल 2017 में ही सार्वजनिक स्थानों पर मेटल क्लेक्शन बॉक्स लगाए गए थे, साल 2019 में मेडल का डिजाइन पेश किया गया था.

4/5

फीका रह सकता है टोक्यो ओलंपिक का आयोजन

स्विटजरलैंड के लुजान में आयोजित एक वर्चुअल प्रेजेंटेन में टोक्यो ओलंपिक 2020 के आयोजकों ने कहा था कि ओलंपिक गेम्स को आसान बनाने की जरूरत है. इसके लिए 200 से ज्यादा योजनाओं पर काम किया जाएगा. ताकि खर्च में कमी की जा सके. एक अनुमान के मुताबिक गेम्स के टलने की वजह से 650 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त खर्च आएगा. इतनी परेशानियों के बावजूद ओलंपिक के आयोजक इस इवेंट को रद्द नहीं करना चाहते थे.

5/5

जुलाई 2021 तक के लिए टल गया टोक्यो ओलंपिक

जहां टोक्यो ओलंपिक का आयोजन 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होना था. वहीं पारालंपिक्स गेम्स 25 अगस्त से शुरू होकर 6 सितंबर तक खत्म होना था. 24 मार्च 2020 को IOC ने इस बात का ऐलान किया कि ये गेम्स एक साल के लिए टाल दिए गए हैं. ये फैसला आईओसी, टोक्यो ओलंपिक ऑगेनाइजिंग कमेटी, टोक्यो महानगरपालिका और जापान सरकार ने मिलकर किया है. अभी सभी को अगले साल का इंतजार करना होगा. खिलाड़ियों को भी ओलंपिक की तैयारियों के लिए एक साल का वक्त मिल गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link