Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की मेडल लिस्ट में भारत का हाल बद से बद्तर होता नजर आ रहा है. 10वें दिन भी तकदीर भारतीय खिलाड़ियों से खफा नजर आई. 5 अगस्त को भारत के खिलाड़ियों के हाथ से मेडल फिसल गया. प्लेयर्स को लगी चोटों ने गहरे जख्म दिए. लक्ष्य सेन के रोमांचक मुकाबले में भी उनकी इंजरी विलेन बन गई. वहीं, शूटिंग के स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरुका ब्रॉन्ज मेडल से चूक गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लक्ष्य सेन के हाथ से निकला खून


मेंस सिंगल्स कंपटीशन में मेडल जीतकर इतिहास रचने का सपना लक्ष्य सेन के लिए अधूरा रह गया. उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबले का आगाज बेहतरीन अंदाज में किया था. लक्ष्य ने पहले गेम में मलेशिया के ली जी जिया को 21-13 से मात दे दी थी. लेकिन दूसरे राउंड में मलेशियाई खिलाड़ी ने बेहतरीन वापसी की और दूसरे गेम को 21-16 से जीता. इस बीच लक्ष्य के कोहनी में लगी चोट से खून भी बहने लगा था, जिसके चलते उनका कॉन्फिडेंस लो हुआ. उन्हें मैच के बीच कई बार मेडिकल ट्रीटमेंट भी दिया गया. 


फाइनल गेम में भी नहीं हुई वापसी


मुकाबला 1-1 से बराबरी पर आने के बाद फाइनल गेम हुआ, यहां भी लक्ष्य काफी पीछे नजर आए. ली जी जिया ने लक्ष्य को कोई मौका नहीं दिया. उन्हें तीसरे गेम में भी मेडिकल ट्रीटमेंट दिया गया. स्टार खिलाड़ी को इस मैच से पहले सेमीफाइनल मैच में वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. अब मेडल मैच में भी किस्मत ने लक्ष्य का साथ नहीं दिया और वे मुकाबला हार गए. मैच हारने के बाद लक्ष्य काफी इमोशनल नजर आए. 


शूटिंग में फिसला मेडल


भारत की माहेश्वरी चौहान और अनंत जीत सिंह नरुका की शूटिंग जोड़ी पेरिस ओलंपिक 2024 के स्कीट मिक्स्ड टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल के बेहद करीब पहुंच गई थी. क्वालीफिकेशन राउंड में 49 अंकों के साथ शीर्ष पर रहने के बाद, उन्हें चीन की अनुभवी जोड़ी का सामना करना पड़ा.  दोनों जोड़ियों के बीच रोमांचक जंग देखने को मिली. लेकिन अंत में भारतीय जोड़ी 43-44 के स्कोर से हार गई और मेडल से महज एक अंक से चूक गई. यह भारत के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि देश को ओलंपिक में शूटिंग में एक और पदक की उम्मीद थी.


निशा दहिया के भी लगी चोट


लक्ष्य सेन के अलावा निशा दहिया भी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में हार गईं. महिला पहलवान को 68 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती के क्वार्टरफाइनल में एक करारी हार का सामना करना पड़ा. दहिया को नॉर्थ कोरिया की पाक सोल गम ने 10-8 से मात दी. निशा ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना रखी थी और लगातार अंक हासिल कर रही थीं, लेकिन मैच के मध्य में एक चोट लगने के कारण उनकी गति और ताकत कम हो गई. इसी का फायदा उठाते हुए पाक सोल गम ने मैच के अंतिम कुछ मिनटों में शानदार वापसी करते हुए निशा को पछाड़ दिया. 


कहां से आई खुशखबरी


भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम ने इतिहास रच दिया है. रोमांचक मुकाबले में, भारत ने राउंड ऑफ 16 में रोमानिया को 3-2 से हराकर ओलंपिक खेलों के इतिहास में पहली बार इस स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में एंट्री की. इसके अलावा मनिका बत्रा ने भी भारत को गुड न्यूज दी. उन्होंने अदिता डायकोनू को 11-5, 11-9, 11-9 से हराकर टीम को क्वार्टर फाइनल में पहुंचा दिया.