साओ पाउलो : ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले के बेटे को एक ड्रग गिरोह से जुड़े मनी लाउंड्रिंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एडसन चोल्बी डो नासिमेंटो उर्फ एडिन्हो को इस साल की शुरूआत में दोषी करार दिया गया था और ड्रग गिरोह के लिये काले धन को सफेद में बदलने के आरोप में 33 साल की कैद की सजा सुनाई गई थी। उन्हें प्रक्रिया के दौरान आजाद रहने की इजाजत दी गई थी, लेकिन एक स्थानीय जज ने कहा कि उनकी अपील खारिज हो गई है।


एडिन्हो उच्च न्यायालय में अपील कर सकते हैं लेकिन जज सुजाना परेरा द्वारा दी गई व्यवस्था में कहा गया है कि उन्हें जेल में रहना होगा। पेले के प्रेस कार्यालय ने कहा कि पूर्व फुटबालर अपने बेटे की गिरफ्तारी पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।
ब्राजील की 1958, 1962 और 1970 विश्व कप जीत में अहम भूमिका निभाने वाले पेले का पिछले सप्ताह पथरी का आपरेशन हुआ है। उन्हें शनिवार को ही अस्पताल से छुट्टी मिली है।