India at Olympics : नीरज चोपड़ा के अलावा भारत के ये एथलीट्स भी ओलंपिक में जीत चुके हैं सिल्वर मेडल, देखें लिस्ट

Paris Olympics 2024 : पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीता. यह पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला सिल्वर मेडल है और आजादी के बाद कुल मिलाकर 8वां ओलंपिक सिल्वर मेडल है. आजादी के बाद, भारत के लिए अब तक कुल 7 खिलाड़ियों ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीते हैं. आइए उन पर एक नजर डालते हैं.

शिवम उपाध्याय Fri, 09 Aug 2024-10:59 pm,
1/7

नीरज चोपड़ा (जैवलिन थ्रो, 2024)

नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में अपने दूसरे प्रयास में सीजन का बेस्ट थ्रो 89.45 मीटर दर्ज किया था. हालांकि, वह गोल्ड मेडल से चूक गए और दूसरे स्थान पर रहे. अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक पुरुष भाला फेंक प्रतियोगिता में 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

 

2/7

रवि कुमार दहिया (कुश्ती, 2021)

हरियाणा के रवि कुमार दहिया ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता था. उन्होंने तीन मुकाबले आसानी से जीतकर गोल्ड मेडल मुकाबले में जगह बनाई, लेकिन फाइनल में जौर उगेव से हार गए थे.

 

3/7

मीराबाई चानू (भारोत्तोलन, 2021)

मणिपुर की मीराबाई चानू ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में महिलाओं की 49 किलो वर्ग में सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने कुल 202 किलो (स्नैच में 87 किलो और क्लीन एंड जर्क में 115 किलो) वजन उठाया. हालांकि पेरिस ओलंपिक में वह 1 किलोग्राम भार से ब्रॉन्ज मेडल से चूक गई थीं.

 

4/7

पीवी सिंधु (बैडमिंटन, 2016)

हैदराबाद की पीवी सिंधु रियो ओलंपिक 2016 में इतिहास रचते हुए गोल्ड मेडल मैच तक पहुंचने वाली पहली भारतीय शटलर बनी थीं. हालांकि, फाइनल में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार का सामना करना पड़ा और उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा. पेरिस ओलंपिक में सिंधु मेडल के करीब नहीं पहुंच पाई थीं.

 

5/7

सुशील कुमार (कुश्ती, 2012)

दिल्ली के सुशील कुमार ने बीजिंग ओलंपिक 2008 में ब्रॉन्ज मेडल जीता था, लेकिन उन्होंने चार साल बाद लंदन ओलंपिक में इसे सिल्वर में बदल दिया था. दोनों बार उन्होंने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 66 किलो वर्ग में हिस्सा लिया और लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बने थे.

 

6/7

विजय कुमार (निशानेबाजी, 2012)

हरियाणा के विजय कुमार ने लंदन ओलंपिक 2012 में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया. उन्होंने फाइनल में 30 का स्कोर किया था. पेरिस ओलंपिक में भी भारत को निशानेबाजी में तीन ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं, लेकिन एक भी सिल्वर मेडल नहीं मिला.

 

7/7

राज्यवर्धन सिंह राठौर (निशानेबाजी, 2004)

राजस्थान के राज्यवर्धन सिंह राठौर ने एथेंस ओलंपिक 2004 में पुरुषों की डबल ट्रैप शूटिंग में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा था. वह पहले भारतीय निशानेबाज थे, जिन्होंने ओलंपिक में मेडल जीता था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link