23 गोल्ड.. 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड... मिलिए ओलंपिक के बादशाह से, अरबों की नेटवर्थ
Paris Olympics 2024 : इस बार ओलंपिक की मेजबानी पेरिस कर रहा है, जिसकी शुरुआत 26 तारीख से होगी और 11 अगस्त को समापन होगा. फैंस को इस वैश्विक टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार रहता है. इस बार भारत से भी 100 से अधिक एथलीट्स का दल इस टूर्नामेंट में जा रहा है. ऐसे में टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले आइए जानते हैं, सबसे महान ओलंपियन के बारे में, जिसके नाम सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड है. इतना ही नहीं ये दिग्गज करोड़ों की संपत्ति का मालिक भी है.
सबसे सफल ओलंपियन
अमेरिका के पूर्व स्विमर माइकल फेल्प्स दुनिया के सबसे सफल ओलंपियन हैं. उनके नाम इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल मेडल और मेडल जीतने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने आठ बार विश्व स्विमर ऑफ द ईयर अवॉर्ड और 11 बार अमेरिकी स्विमर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है.
23 गोल्ड और 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड
माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक में सबसे ज्यादा 23 गोल्ड मेडल जीते हैं. इतना ही नहीं वह ओलंपिक में सबसे ज्यादा 28 मेडल जीतने वाले एथलीट भी हैं. फेल्प्स ने 39 वर्ल्ड रिकॉर्ड (29 व्यक्तिगत, 10 रिले) बनाए हैं, जो कि FINA द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी अन्य स्विमर की तुलना में सबसे ज्यादा हैं. ओलंपिक इंडिविजुअल इवेंट में सबसे ज्यादा 13 गोल्ड और ओलंपिक इंडिविजुअल इवेंट में सबसे ज्यादा 16 मेडल का भी रिकॉर्ड उनके नाम है.
2008 में किया था कमाल
एथेंस में 2004 समर ओलंपिक में फेल्प्स ने 6 गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिमनास्ट अलेक्जेंडर डिटियाटिन के एक ही खेल में किसी भी रंग के आठ मेडल्स के रिकॉर्ड की बराबरी की. चार साल बाद जब उन्होंने 2008 के बीजिंग खेलों में 8 गोल्ड मेडल जीते, तो साथी अमेरिकी स्विमर मार्क स्पिट्ज के 1972 के किसी भी एक ओलंपिक गेम्स में 7 बार पहला स्थान हासिल करने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
2016 में लिया रिटायरमेंट
फेल्प्स 2012 ओलंपिक के बाद रिटायर हो गए, लेकिन उन्होंने अप्रैल 2014 में वापसी की. रियो डी जेनेरियो में 2016 समर ओलंपिक में, जो उनका पांचवां ओलंपिक था. उन्हें 2016 ओलंपिक परेड ऑफ नेशंस में संयुक्त राज्य अमेरिका के ध्वजवाहक के रूप में चुना गया था. 12 अगस्त 2016 को उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की. उन्होंने 2017 में लॉरियस वर्ल्ड कमबैक ऑफ द ईयर अवार्ड जीता. उन्हें सबसे महान स्विमर माना जाता है और अब तक के सबसे महान एथलीटों में गिना जाता है.
2016 में ही की शादी
फेल्प्स की शादी पूर्व मिस कैलिफोर्निया यूएसए निकोल जॉनसन से हुई. उन्होंने 13 जून, 2016 को सीक्रेट मैरिज की और चार महीने बाद तक शादी की सार्वजनिक रूप से सूचना नहीं दी गई. दोनों की मुलाकात ESPY अवॉर्ड्स में हुई थी, जिसके बाद 2008 में अलग हो गए. बाद में फिर से साथ आए, लेकिन 2010 में फिर से अलग हो गए. 2012 में फिर साथ आए और आखिरकार फरवरी 2015 में सगाई कर ली. इस कपल के पास चार बेटे हैं.
करोड़ों की नेटवर्थ
माइकल फेल्प्स दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली स्विमर हैं. उन्होंने अगस्त 2016 में आधिकारिक तौर पर संन्यास ले लिया, जिसके बाद उन्होंने एंडोर्स्मेंट से कमाई शुरू की. उन्होंने वीजा प्रोवाइडर कंपनी, फास्ट फूड फ्रेंचाइजी सबवे और स्पोर्ट्सवियर ब्रांड स्पीडो और अंडर आर्मर जैसी बड़ी कंपनियों के एडवर्टाइजमेंट से लगभग 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर कमाना जारी रखा. आज फेल्प्स करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 800 करोड़ से भी ज्यादा है.