Naomi Osaka ने अपनी कमाई से रच दिया इतिहास, 1 साल में कमा डाले 4 अरब रुपये

नई दिल्ली: जापान की स्टार टेनिस प्लेयर नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने दुनिया की टॉप टेनिस खिलाड़ियों में से एक है. लेकिन इस बार उन्होंने कोर्ट के अंदर नहीं बल्कि कोर्ट के बाहर कमाल कर दिया है. ओसाका ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं.

1/5

एक साल में कमाए 4 अरब रुपये

नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने 12 महीनों में करीब 50 मिलियन डॉलर (करीब 4 अरब रुपये) की कमाई की है, जो अपने आप में एक खास रिकॉर्ड है. महिला एथलीट की बात करें तो वो सबसे ज्यादा कमाने वाली खिलाड़ी हैं.

 

2/5

ओसाका ने जीते ग्रैंड स्लैम खिताब

ओसाका ने साल 2018 में अमेरिकी दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर यूएस ओपन का खिताब जीता था. इसके चार महीने बाद ही उन्होंने अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.  उन्होंने पेत्रा क्वितोवा को फाइनल में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन का महिला एकल खिताब जीता. 

 

3/5

ओसाका बनी दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी

इसी के साथ वह दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी भी बन गईं. वह दो ग्रैंड स्लैम एकल खिताब जीतने वाली जापान की इकलौती खिलाड़ी हैं. पिछले 12 महीनों में ओसाका ने दो और ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए. उन्होंने 2020 में यूएस ओपन और इसी साल ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.

 

4/5

सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला एथलीट

बीते 12 महीनों में उन्होंने करीब 55.2 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 402 करोड़ भारतीय रुपये) कमाए जो किसी भी महिला एथलीट की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना कमाई है. इसमें से 5.2 मिलियन की कमाई उन्होंने खेलों में टूर्नामेंट जीतकर या उनमें हिस्सा लेकर कमाए और बाकी टेनिस कोर्ट से बाहर. 

 

5/5

इन कंपनियों से जुड़ी हैं ओसाका

नाओमी ओसाका के खेल से प्रभावित होकर कई कंपनियां उनके साथ जुड़ी हैं. नाओमी के दो दर्जन ब्रांड के साथ करार हैं. वह  Tag Heuer, Nike, Citizen Watch, Nissan जैसी कंपनियों के साथ जुड़ी हैं.     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link