सेक्स स्कैंडल में घिरे स्टार फुटबॉलर नेमार, होटल रूम में महिला के साथ की थी घटिया हरकत

नाइकी ने कहा है कि नेमार ने जांच में सहयोग नहीं किया था, इसलिए कंपनी ने पिछले साल करार खत्म कर दिया, जबकि उसकी प्रवक्ता ने कहा है कि वित्तीय कारणों से डील खत्म हुई.

ज़ी न्यूज़ डेस्क Fri, 28 May 2021-8:41 pm,
1/5

नेमार पर गंभीर आरोप

ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार (Neymar) सेक्स स्कैंडल में घिर गए हैं. उन पर स्पोर्ट्सवीयर कंपनी NIKE की एक महिला कर्मचारी के साथ सेक्सुअल असाल्ट का आरोप लगा है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, नेमार ने महिला कर्मचारी के साथ जबरन ओरल सेक्स (Oral Sex) किया. 

2/5

साल 2016 की घटना

ये घटना साल 2016 की है, जब PSG क्लब के स्टार फॉरवर्ड नेमार का NIKE के साथ करार चल रहा था. इस दौरान नेमार एक मार्केटिंग इवेंट के लिए न्यूयॉर्क गए थे. आरोप है कि उन्होंने स्पोर्ट्स वीयर कंपनी की महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत की थी.

3/5

इवेंट अरेंज कराती थी महिला

वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, वो महिला कर्मचारी नेमार और उनके स्टाफ के लिए इवेंट अरैंज कराती थी. वॉल स्ट्रीट जर्नल ने ये दावा गवाहों के आधार पर किया है.

4/5

साल 2016 का मामला

रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने साल 2018 में नेमार की अश्लील हरकत को लेकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद NIKE ने आरोपों की जांच के लिए एक लीगल फर्म से डील भी की है. आरोप है कि नेमार ने जांच में सहयोग भी नहीं किया. हालांकि, 29 साल के स्टार फुटबॉलर ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों का खंडन किया है. 

5/5

15 साल का साथ छूटा

NIKE और नेमार के बीच का करार पिछले साल ही खत्म हुआ है. दोनों ने 15 साल तक साथ काम किया. नेमार 13 साल की उम्र से ही NIKE से जुड़े थे. नाइकी ने कहा है कि नेमार ने जांच में सहयोग नहीं किया था, इसलिए कंपनी ने पिछले साल करार खत्म कर दिया, जबकि उसकी प्रवक्ता ने कहा है कि वित्तीय कारणों से डील खत्म हुई. हालांकि नेमार ने इस बीच जर्मन ब्रांड प्यूमा के साथ बड़ी डील की है. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link