Kylian Mbappe: ट्रांसजेडर को डेट कर रहा दिग्गज खिलाड़ी, प्लेबॉय के कवर पर छा चुकी हैं पार्टनर

Kylian Mbappe Love Affair : फ्रांस के स्टार फुटबॉलर काइलिन एमबापे ने अपने खेल के दम पर दुनियाभर में फैंस बना रखे हैं. अब उनके लव अफेयर को लेकर भी खबरें आ रही हैं. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 23 साल का यह फुटबॉलर एक मशहूर ट्रांसजेडर मॉडल को डेट कर रहा है. इनिस राउ नाम की यह मॉडल प्लेबॉय मैग्जीन के कवर पर भी छा चुकी हैं. राउ को एमबापे के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में देखा गया था.

1/5

एमबापे ने महज 19 साल की उम्र में उस समय अलग ही पहचान बनाई, जब अपने कमाल से फ्रांस को 2018 में फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप दिलाया. फ्रेंच फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के स्टार एमबापे को लेकर इटली के एक न्यूजपेपर ने रिपोर्ट की है जिसमें कहा गया है कि वह इनिस राउ को डेट कर रहे हैं.

2/5

इनिस राउ की उम्र 32 साल है और वह काफी मशहूर मॉडल हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. उन्होंने 16 साल की उम्र में सेक्स रिअसाइनमेंट सर्जरी कराई थी. हालांकि 8 साल बाद उन्होंने अपने ट्रांसजेंडर होने की जानकारी दी.

3/5

इनिस को प्लेबॉय मैग्जीन के कवर पर भी जगह मिली. साल 2014 में वह मैग्जीन कवर पर छा गईं. 2017 में वह प्लेबॉय के कवर पर आने वालीं दुनिया की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल बनीं. राउ ने एक बार कहा था कि वह ट्रांसजेंडर होने के बारे में भूल ही गई थी और उन्होंने इस दौरान कई लोगों को डेट भी किया.

4/5

रिपोर्ट में कुछ तस्वीरों के हवाले से कहा जा रहा है कि एमबापे और इनिस राउ एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. उनकी जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें इनिस को राउ ने गोद में उठा रखा है.

5/5

एमबापे की गिनती फिलहाल टॉप फुटबॉलरों में होती है. उनकी मार्केट वैल्यू करीब 1270 करोड़ रुपये है. वह 2017 में फ्रांस के लिए अपना पहला मैच खेले थे. 2017-18 सीजन से ही वह पीएसजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. 2018 में पीएसजी ने करीब 1400 करोड़ रुपये में एम्बाब्वे को मोनाको फुटबॉल क्लब से खरीदा था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link