Tokyo में हुआ ओलंपिक का धमाकेदार आगाज, देखें Opening Ceremony की खूबसूरत फोटोज
नई दिल्ली: फैंस का इंतजार खत्म हुआ. टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का आगाज हो चुका है. कोरोना की वजह से एक साल की देरी से खेलों का महाकुंभ ओलंपिक का आगाज हो गया है. महामारी को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का उद्घाटन समारोह बहुत सामान्य तरीके से हुआ.
टोक्यो ओलंपिक का हुआ आगाज
दर्शकों के बिना आयोजित किये जा रहे ओलंपिक खेलों के उदघाटन समारोह में भी भावनाओं का ज्वार उमड़ता दिखा और ऐसे में ‘भावनाओं से एकजुट’ की इसकी विषय वस्तु भी कार्यक्रम के अनुकूल रही. तोक्यो में जब रात घिर आयी थी तब यहां का ओलंपिक स्टेडियम दमक रहा था जिससे उठी नयी उम्मीद की धमक पूरे विश्व में सुनायी दे रही थी. (Photo-twitter Tokyo2020)
धमाकेदार हुआ उद्घाटन समारोह
इसके बाद टोक्यो 2020 के प्रतीक को प्रदर्शित करने के लिये 20 सेकेंड तक नीली और सफेद रंग की आतिशबाजी गयी गयी जिसे जापानी संस्कृति में शुभ माना जाता है. समारोह का आकर्षण निश्चित तौर पर वे खिलाड़ी थे जो पिछले एक साल से महामारी और आशंकाओं के बीच अपनी तैयारियां कर रहे थे. (Photo-twitter Tokyo2020)
दूसकी बार टोक्यो में आयोजित हो रहे हैं ओलंपिक
टोक्यो दूसरी बार ओलंपिक की मेजबानी कर रहा है. इससे पहले उसने 1964 में ओलंपिक का सफल आयोजन किया था लेकिन उदघाटन समारोह में शुरू में उस दिन को याद किया गया जब 2013 में उसने मेजबानी हासिल की थी. (Photo-twitter Tokyo2020)
उद्घाटन समारोह में भारतीय दल
भारत की तरफ से ओलंपिक उद्घाटन समारोह में सिर्फ 18 खिलाड़ी ही रहे. उद्घाटन समारोह के मार्चपास्ट में भारतीय दल 21वें नंबर उतरा. (PHOTO- twitter Doordarshan Sports)
मैरी कॉम और मनप्रीत सिंह बने ध्वजवाहक
ईरान के बाद भारतीय दल उतरा. दिग्गज बॉक्सर एमसी मैरी कॉम और हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने ध्वजवाहक की जिम्मेदारी संभाली. भारतीय खेल प्रेमियों के लिए गौरव का पल, बेसब्री से कर रहे थे इंतजार. केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी नजर आए. (PHOTO-twitter(M C Mary Kom and SAIMedia))