Victoria Beckham से लेकर Shakira तक, ये हैं फुटबॉलर्स की सबसे ग्लैमरस और दौलतमंद फीमेल पार्टनर्स

नई दिल्ली: दुनिया के कई टॉप फुटबॉलर्स की पत्नियां और गर्लफ्रेंड्स ने खुद के दम पर पहचना बनाई है. इनमें से कई तो करोड़ों की मालकिन हैं. इनके बेहतरीन करियर को देखकर लगता है कि ये महिलाएं अपने पुरुष साथियों पर जरा भी डिपेंडेंट नहीं हैं. आइए नजर डालते हैं फुटबॉलर्स की सबसे ग्लैमरस और दौलतमंद फीमेल पार्टनर्स पर.

Sun, 27 Jun 2021-6:07 pm,
1/5

विक्टोरिया बेकहम

इंग्लैंड के स्टार फुटबॉल दिग्गज डेविड बेकहम (David Beckham) की पत्नी विक्टोरिया बेकहम (Victoria Beckham) की कुल संपत्ति करी 140 मिलियन डॉलर है. वो कई ब्रांड की मालिकन हैं. इसके अलावा उनके पास 'विक्टोरिया बेकहम' फैशन लेबल का भी मालिकाना हक है.

2/5

शकीरा

स्पेन (Spain) और बार्सिलोना (Barcelona) टीम के फुटबॉलर गेरार्ड पिक (Gerard Pique) की वाइफ शकीरा (Shakira) पॉप म्यूजिक इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर हैं. शकीरा की कुल संपत्ति 300 मिलियन डॉलर है जो गेरार्ड की दौलत से भी ज्यादा है.

3/5

जॉर्जिना रोड्रिगेज

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की गर्लफ्रेंड जॉर्जिना रोड्रिगेज  (Georgina Rodriguez) पेशे से सुपरमॉडल हैं, वो कई टॉप ब्रांड्स के लिए फोटोशूट करा चुकी हैं. उनकी कुल संपत्ति 10 मिलियन डॉलर है.

4/5

पियरे एडवर्ड्स

पियरे एडवर्ड्स (Perrie Edwards) फिलहाल लिवरपूल (Liverpool) के स्टार एलेक्स ऑक्सलेड-चैंबरलेन (Alex Oxlade-Chamberlain) को डेट कर रही हैं. पियरे पेशे से पॉ स्टार हैं और पॉपुलर टीवी शो X Factor में भी नजर आ चुकी हैं. उनकी कुल संपत्ति 9 मिलियन डॉलर है.

 

5/5

ओरियाना सबातिनी

युवेंटस टीम के सुपरस्टार फुटबॉलर पाउलो डायबाला (Paulo Dybala) की गर्लफ्रेंड ओरियाना सबातिनी (Oriana Sabatini) की कुल संपत्ति 4 मिलियन डॉलर है. जनवरी 2021 में सबातिनी ने बताया था कि वो बाइसेक्सुअल हैं लेकिन वो भविष्य में डायबाला से शादी करेंगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link