Poland vs Saudi Arabia: अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप 2022 में मात देने वाली सऊदी अरब को पोलैंड ने करारी शिकस्त दी है. पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया. सऊदी अरब की तरफ से कोई भी खिलाड़ी गोल नहीं कर पाया. वहीं, लैंड की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। मैक्सिको के खिलाफ पिछला मुकाबला ड्रॉ रहा था. सऊदी टीम इस मुकाबले में कोई चमत्कार नहीं कर पाई और मैच हार गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोलैंड ने दिखाया शानदार खेल 


सऊदी अरब के प्लेयर्स ने पोलैंड के खिलाफ शानदार खेल दिखाया और गेंद को ज्यादातर समय अपने नियंत्रण में रखा. पोलैंड के लिए पहला गोल जिलिंस्की ने दागा. यह गोल पहले हाफ के 39वें मिनट में ही आ गया था. इसके बाद 82वें मिनट में दुनिया के बेहतरीन फॉरवर्ड में शुमार लेवांडोवस्की ने फीफा वर्ल्ड कप में पहला गोल दागा, जिसके बाद वह भावुक दिखे. उन्होंने अपने टीम की तरफ से कुल 78गोल किए हैं, लेकिन फीफा में उनका ये पहला गोल था. 


सऊदी अरब ने किया निराश 


पिछले मुकाबले में अर्जेंटीना को हराने वाली सऊदी अरब ने बहुत ही बेकार खेल दिखाया और मुकाबले में कहीं टिक ही नहीं सकी. पोलैंड के खिलाफ सऊदी का डिफेंस कमजोर नजर आया. वहीं, दूसरी तरफ से पोलैंड के गोलकीपर ने भी शानदार प्रदर्शन किया और उनपी टीम के लिए कई शानदार बचाव किए, जिससे उनकी  टीम मुकाबला जीतने में सफल हो सकी. 


दोनों टीमों की स्टार्टिंग इलेवन: 


पोलैंड: सेंसी (गोलकीपर), बेरेसजिन्स्की, किवोर, ग्लिक, कैश, जिलिंस्की, क्रिचोविआक, बेलिक, फ्रेंकोव्स्की, मिलिक, लेवनडॉस्की (कप्तान). 


सऊदी अरब: अलोवाइस (गोलकीपर), अल्बुरायक, अलबुलायही, आलमरी, अब्दुलहमीद, कन्नो, अलमल्की, अलंजेई, अल्दावसारी, अलब्रिकन, अलशहरी. 


(इनपुट: आईएएनएस)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं