बैडमिंटन: डेनमार्क ओपन से बाहर हुईं पीवी सिंधु, इस देश की प्लेयर्स ने किया मायूस
अन सियंग (An Seyoung) को कड़ी टक्कर देने में पीवी सिंधु (PV Sindhu) नाकाम रही और उनका डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में सफर यहीं खत्म हो गया.
ओडेन्से: दो बार की ओलंपिक मेडल विनर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ब्रेक के बाद वापसी करते हुए डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की अन सियंग (An Seyoung ) से हारकर बाहर हो गई. अगस्त में टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने के बाद पहला मैच खेल रही सिंधूअपनी प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं कर सकी और 36 मिनट में 11-21, 12-21 से हार गई.
2 साल बाद हुई टक्कर
पीवी सिंधु (PV Sindhu) पिछली बार भी अन सियंग से सीधे गेम में हार गई थी जब दो साल पहले दोनों का मुकाबला हुआ था. सियंग ने शानदार शुरूआत करके 6 मिनट के भीतर ही 7 अंक की बढत बना ली. सिंधू ने कई सहज गलतियां की जिनका कोरियाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया. उसने जल्दी ही बढत 16-8 की कर ली और आखिर में सिंधू ने उसे 10 गेम प्वाइंट गंवाकर पहला गेम सौंप दिया.
एकतरफा रहा मुकाबला
दूसरे गेम में भी कहानी वही रही. ब्रेक तक पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने वापसी की कोशिश की लेकिन उसके बाद खेल एकतरफा हो गया. सिंधू ने गुरुवार को थाईलैंड की बुसानन ओंगबोमरंगफान को 67 मिनट में 21-16, 12-21, 21-15 से हराया था.