ओडेन्से: दो बार की ओलंपिक मेडल विनर पीवी सिंधु (PV Sindhu) ब्रेक के बाद वापसी करते हुए डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में कोरिया की अन सियंग (An Seyoung ) से हारकर बाहर हो गई. अगस्त में टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने के बाद पहला मैच खेल रही सिंधूअपनी प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं कर सकी और 36 मिनट में 11-21, 12-21 से हार गई.


2 साल बाद हुई टक्कर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीवी सिंधु (PV Sindhu) पिछली बार भी अन सियंग से सीधे गेम में हार गई थी जब दो साल पहले दोनों का मुकाबला हुआ था. सियंग ने शानदार शुरूआत करके 6 मिनट के भीतर ही 7 अंक की बढत बना ली. सिंधू ने कई सहज गलतियां की जिनका कोरियाई खिलाड़ी ने फायदा उठाया. उसने जल्दी ही बढत 16-8 की कर ली और आखिर में सिंधू ने उसे 10 गेम प्वाइंट गंवाकर पहला गेम सौंप दिया.


एकतरफा रहा मुकाबला


दूसरे गेम में भी कहानी वही रही. ब्रेक तक पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने वापसी की कोशिश की लेकिन उसके बाद खेल एकतरफा हो गया. सिंधू ने गुरुवार को थाईलैंड की बुसानन ओंगबोमरंगफान को 67 मिनट में 21-16, 12-21, 21-15 से हराया था.