कोझिकोड: केरल की लंबी दूरी की धाविका अनमोल थम्पी ने 13वीं राष्ट्रीय युवा (अंडर 18) एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 3000 मी स्पर्धा में राष्ट्रीय और मीट रिकार्ड बनाया।हरियाणा के एथलीटों ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक जीते, जिसमें लड़कों के 100 मी दौड़ का पहला स्थान भी शामिल है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

थम्पी ने 10:00.22 समय से रिकार्ड बनाया। उन्होंने महाराष्ट्र के एस जाधव द्वारा 2013 में बनाये गये 10:08.29 के राष्ट्रीय रिकार्ड और 2015 में अलीशा के 10:08.45 के मीट रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया।


लड़कों की 3000 मी दौड़ में तमिलनाडु के बहादुर पटेल ने स्वर्ण पदक जीता।