लाहौर: धूल भरी आंधी और बारिश के कारण पाकिस्तान तथा जिम्बाबवे के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम अंतरराष्ट्रीय डे-नाइट क्रिकेट मैच का आज कोई परिणाम नहीं निकला।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीत के लिए 297 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहा जिम्बाबवे 60 रन बना कर खेल रहा था। उसी दौरान स्टेडियम की लाइटों ने काम करना बंद कर दिया और धूल भरी आंधी के कारण खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर जाना पड़ा।


गद्दाफी स्टेडियम में हो रहे इस मैच के लिए टीमें दोबारा मैदान में लौटीं। इस दौरान डकवर्थ-लुईस नियम के अनुसार मेहमान टीम को जीत के लिए 46 ओवरों में 281 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। एक ओवर में जिम्बाबवे की टीम बिना कोई विकेट गंवाए आठ रन बना सकी। लेकिन तेज बारिश शुरू हो जाने के कारण अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया। तीन मैचों की इस श्रृंखला में दो मैच मेजबान टीम ने जीते हैं। पहला मैच पाकिस्तान ने 41 रनों से जीता था और दूसरे मैच में उसने छह विकेट से जीत हासिल की। श्रृंखला के सभी मैच लाहौर में हुए।