नई दिल्ली.  बीसीसीआई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन खबरों का खंडन किया है जिसमें कहा जा रहा था कि रवि शास्त्री को टीम इंडिया का नया कोच बना दिया गया है. बीसीसीआई ने कहा है कि अभी कोच पद पर आखिरी फैसला नहीं लिया गया है. इससे पहले यह खबर आई थी कि रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच बन गए हैं. उनके नाम पर सीएसी ने मुहर लगा दी है और उन्‍हें दो साल के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया गया है. बता दें सीएसी ने सोमवार को कोच पद के लिए आवेदन करने वाले 10 लोगों में से रवि शास्त्री, वीरेंद्र सहवाग, रिचर्ड पायबस, टॉम मूडी और लालचंद राजपूत का इंटरव्यू लिया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कुंबले ने विराट से मतभेद के बाद कोच पद से दे दिया था इस्तीफा


गौरतलब है कि कुंबले ने कप्तान कोहली से मतभेद की बात स्वीकार करते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनका कार्यकाल 18 जून को संपन्न हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी तक का था, लेकिन बोर्ड ने विंडीज दौरे तक उनके कार्यकाल को विस्तार दे दिया था.


कोच के रूप में शास्त्री रहे हैं विराट की पहली पसंद


कोच के रूप में रवि शास्त्री टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की हमेशा ही पहली पसंद रहे हैं. पिछले साल भी विराट रवि को ही कोच बनाने के पक्ष में थे, लेकिन तब सीएसी के सदस्य सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने अपनी टीम के पूर्व साथी अनिल कुंबले को तरजीह दी. सीएसी के अन्य सदस्य सचिन तेंडुलकर तब भी रवि शास्त्री के पक्ष में थे, लेकिन 2-1 के मत से सीएसी ने अनिल कुंबले को कोच चुना था.