मुंबई : भारत के पूर्व चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 24 अप्रैल को 42 बरस के हो जायेंगे । तेंदुलकर ने 16 महीने पहले ही खेल को अलविदा कहा था । भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट श्रंखला के आखिरी मैच के बाद वानखेड़े स्टेडियम पर उनकी जज्बाती अभी भी क्रिकेटप्रेमियों को याद है ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेंदुलकर ने भले ही मैदान पर के अपने सफर को विराम दे दिया लेकिन खेल को लेकर अपनी टिप्पणियों और जानकारी के जरिये वह आज भी सुखिर्यों में हैं । उनकी आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माय वे ’ पिछले साल नवंबर में आई और उसने बिक्री के कई रिकार्ड तोड़े । वह फरवरी मार्च में हुए विश्व कप के ब्रांड दूत भी थे ।


इंडियन सुपर लीग फुटबाल की टीम केरला ब्लास्टर्स के सह मालिक तेंदुलकर अपना जन्मदिन यहां मनायेंगे । मुंबई इंडियंस को परसो सनराइजर्स हैदराबाद से वानखेड़े स्टेडियम पर खेलना है ।