सिडनी : फिलीप ह्यूज की मौत का कारण बनी गेंद फेंकने वाले सीन एबट ने आज प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए शेफील्ड शील्ड मैच में पहले ही ओवर में बाउंसर डाला और दो विकेट भी लिये ।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यू साउथ वेल्स ब्लूस के तेज गेंदबाज एबट ने 53 रन देकर दो विकेट लिये जबकि मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट चटकाये । नाथन रीयरडन के रूप में पहला विकेट लेने पर उसकी टीम के खिलाड़ियों ने उसे बधाई दी और उसकी हौसलाअफजाई की । अगले ओवर में उसने बेन कटिंग ( तीन ) को विकेट के पीछे पीटर नेविल के हाथों लपकवाया ।


एबट जब पहला ओवर फेंकने आये तब भी दर्शकों ने उनका अभिवादन किया । उन्होंने पांचवीं ही गेंद पर बाउंसर डाला ।
ह्यूज की मौत के बाद एबट और उसकी टीम का यह पहला मैच था । ह्यूज की याद में खिलाड़ियों ने काले आर्मबैंड पहने थे और अपनी कमीज पर ‘पीजेएच 707 ’ लिखा हुआ था । ह्यूज क्लब के लिये खेलने वाले 707वें खिलाड़ी थे ।