Kylian Mbappe: खेल जगत में अचानक चौंकाने वाली खबर देखने को मिली है. स्टार फुटबॉलर किलियन एमबाप्पे बड़े विवाद के घेरे में आ चुके हैं. उनपर एक होटल में रेप का आरोप लगाया गया है. हालांकि, दिग्गज खिलाड़ी ने इस मामले पर चुप्पी तोड़ इसे फर्जी बताया है. लेकिन दूसरी तरफ पुलिस तेजी से जांच में जुट चुकी है. एमबाप्पे ने स्वीडिश अखबार आफ्टनब्लैडेट की रिपोर्ट की कड़ी निंदा भी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है मामला?


किलियन एमबाप्पे के आरोपों पर खुलासा एक स्वीडिश अखबार आफ़्टनब्लैडेट द्वारा किया गया. अखबार की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि उन पर बलात्कार का आरोप लगाया गया है. बताया गया कि पुलिस फिलहाल उनकी जांच कर रही है. लेकिन एमबाप्पे ने समाचार रिपोर्ट की निंदा की और उसकी रिपोर्ट को फर्जी करार दिया. अखबार ने बताया कि स्वीडिश पुलिस बैंक होटल में कथित बलात्कार की घटना की जांच कर रही है, जहां एमबाप्पे और उनके साथी एक रात रुके थे. 


क्या बोले एम्बाप्पे?


एमबाप्पे ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ते हुए दावा किया है कि यह उनकी छवि और प्रतिष्ठा को धूमिल करने का एक प्रयास है, वो भी बकाया वेतन के संबंध में सुनवाई से ठीक पहले. वहीं, उनकी टीम ने दावा किया है कि फ्रांसीसी फॉरवर्ड की छवि को सुधारने सच्चाई को सामने लाने के लिए सभी कानूनी उपाय किए जाएंगे. इसके अलावा, द सन की रिपोर्ट के अनुसार, टीम ने डंके की चोट पर यह भी कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप 'पूरी तरह से झूठे और गैरजिम्मेदाराना' हैं.


ये भी पढ़ें.. PAK vs ENG: बर्थडे पर बाबर आजम का करियर खत्म? डेब्यूटेंट बना 'बाजीगर', शतक ठोक पाक क्रिकेट में काटा गदर


क्लब के साथ चल रहा वेतन विवाद?


PSG के एक सूत्र ने AFP को इस बारे में जानकारी दी कि वे उन दावों को इग्नोर करेंगे कि एम्बाप्पे ने स्वीडन की घटना में शामिल होने या क्लब के साथ वेतन विवाद से इसके संबंध से इनकार किया है. एम्बाप्पे ने अपनी पोस्ट में साफ किया कि उनका वेतन विवाद के चलते उनकी छवि खराब करने के लिए यह एक प्लान है. अब देखना होगा कि पुलिस की जांच कहां तक जाती है. 


PSG का हिस्सा नहीं हैं एम्बाप्पे


किलियन एमबाप्पे अब PSG kके लिए नहीं खेलते हैं. किलियन एमबाप्पे फ्रांस के एक फॉरवर्ड पोजिशन खिलाड़ी हैं, जो दुनिया के कुछ सबसे बेहतरीन क्लबों के लिए भी खेलते हैं. लेकिन अब रेप के आरोपों वाला मुद्दा तूल पकड़ता नजर आ रहा है. देखना होगा कि यह मुद्दा कहां तक जाता है.