ब्रिस्बेन: भारत की अंजुम मुदगिल ने शनिवार (4 नवंबर) को यहां जारी राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में अपना दूसरा पदक जीता. उन्होंने महिलाओं की 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में कांस्य पर कब्जा जमाया. यह उनका इस टूर्नामेंट में दूसरा व्यक्तिगत पदक है. इससे पहले वो 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम कर चुकी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अंजुम ने 60 शॉट में 616.7 का स्कोर किया. स्कॉटलैंड की सियोनाइड मैकिनटोश ने 619.9 का स्कोर करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया. मैकिनटोश की हमवतन जेनिफर मैकिनटोश ने 620.7 का स्कोर करते हुए स्वर्ण अपने नाम किया.


पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में तीन भारतीय निशानेबाजों ने क्वालीफिकेशन राउंड में अपना दबदबा दिखाया. गुरप्रीत सिंह ने 288 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया. नीरज कुमार 286 के स्कोर के साथ दूसरे और अनिश भानवाला 285 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहे. टूर्नामेंट के छठे दिन रैपिड फायर स्पर्धा खेली जाएगी.