कोलंबो : श्रीलंका के विकेटकीपर कुशाल परेरा का बी सैंपल भी प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद उन पर चार साल के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है।


कतर में हुआ था टेस्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खेल मंत्री दयासिरी जयशेखर ने कहा, 'आईसीसी ने हमें सूचित किया है कि उसे चार साल के प्रतिबंध का सामना करना पड़ सकता है। हमें अपील करने की उम्मीद है।' परेरा के मूत्र का नमूना में प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया था, जिसके बाद कतर में इसका परीक्षण किया गया। 


डोप टेस्ट में विफल रहने वाले दूसरे श्रीलंकाई


फिलहाल परेरा को श्रीलंका के मौजूदा न्यू जीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था। श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज 0-2 से गंवाई। परेरा श्रीलंका के दूसरे क्रिकेटर हैं जो डोप टेस्ट में विफल रहे हैं। इससे पहले 2011 विश्व कप के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज उपुल थरंगा को प्रतिबंधित पदार्थ के लिए पॉजीटिव पाया गया था और उन्हें तीन महीने के लिए निलंबित किया गया था।