नई दिल्ली: आईसीसी चेयरमैन एन श्रीनिवासन ने आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर के खिलाफ झूठी गवाही देने की अर्जी वापस ले ली।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) के प्रतिनिधि पीएस रमन से कहा था कि वह श्रीनिवासन को उनका यह संदेश दें कि उन्होंने झूठी गवाही का मामला वापस लेने का आग्रह किया है।


बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सुनवाई के लिए मामला रखे जाने, दोनों पक्षों की बात सुनने और यह पता लगने पर कि शीर्ष कोर्ट सुनवाई के पक्ष में नहीं है, श्रीनिवासन के वकील कपिल सिब्बल ने झूठी गवाही की अर्जी वापस ले ली।


हितों के टकराव संबंधी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वे 22 जनवरी को अपने आदेश में इस बारे में फैसला दे चुके हैं और यह मामला अंतिम आदेश के लिए रखा गया है इसलिए बोर्ड अपने इस दृष्टिकोण पर डटे रहने के लिये स्वतंत्र है कि वह उस समय तक हितों के टकराव से प्रभावित हैं जब तक कोई कोर्ट इस राय को पलटती नहीं है।