कानपुर: भारत और इंग्लैंड की टीमों ने ग्रीन पार्क में 26 जनवरी को होने वाले पहले टी20 क्रिकेट मैच की तैयारियों के लिए आज यहां जमकर नेट अभ्यास किया। सुबह के पहले सत्र में इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने नेट पर पसीना बहाया जबकि दोपहर 1 बजे के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने जमकर अभ्यास किया।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंग्लैंड की टीम जब ग्रीन पार्क में अभ्यास कर रही थी तब मीडिया को उनके अभ्यास सत्र की फोटो लेने की इजाजत थी लेकिन भारतीय टीम जब दोपहर बाद अभ्यास करने आई तो मीडिया को सुरक्षा कारणों से वहां जाने से रोक दिया गया।


उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के मीडिया मैनेजर एए खान तालिब ने बताया कि इंग्लैंड की टीम सुबह 9 बजे ग्रीन पार्क पहुंची और उसने दोपहर साढ़े बारह बजे तक अभ्यास किया। भारतीय टीम ने दोपहर 1 बजे के बाद से अभ्यास शुरू किया। उन्होंने बताया कि दोनो टीमों के सभी खिलाड़ी अभ्यास सत्र में शामिल हुए। अभ्यास सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे।