नई दिल्लीः तमिलनाडु ने बड़ौदा को छह विकेट से हराकर विजय हजारे ट्राफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया. चार बार के चैम्पियन तमिलनाडु ने इससे पहले 2009-2010 सत्र में फाइनल में जगह बनाई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिरोजशाह कोटला मैदान पर पहले गेंदबाजी करते हुए तमिलनाडु ने बड़ौदा को 49 . 3 ओवर में 219 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद 47. 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.


भारतीय टीम से बाहर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने तमिलनाडु के लिये 107 गेंद में सर्वाधिक 77 रन बनाये जबकि विजय शंकर 67 गेंद में 53 रन बनाकर नाबाद रहे.


इससे पहले बायें हाथ के धीमे गेंदबाज आर साई किशोर ने 59 रन देकर चार विकेट लिये. बड़ौदा के बल्लेबाज उनका सामना ही नहीं कर सके. केदार देवधर (46 रन) और आदित्य वाघमोडे (45 रन) ने पहले विकेट के लिये 92 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरूआत दी लेकिन इसके बाद मध्यक्रम बिखर गया.


कृणाल पांड्या (30 रन) , पीनल शाह (36 रन) और कप्तान इरफान पठान (27 रन) अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके. तमिलनाडु के लिये साई किशोर के अलावा वाशिंगटन सुंदर, ए अश्विन क्राइस्ट और राहिल शाह ने दो दो विकेट लिये.


तमिलनाडु की शुरूआत अच्छी नहीं रही जब सलामी बल्लेबाज कौशिक गांधी (19 रन) और वी गंगा श्रीधर राजू (15 रन) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद कार्तिक और बाबा अपराजित (28 रन) ने तीसरे विकेट के लिये 60 रन जोड़े.