VIDEO: जिंदर महल को हराकर ट्रिपल एच ने रेसलिंग रिंग में किया भांगड़ा
ट्रिपल एच ने जिंदर के साथ पहले डांस किया और इसके बाद वह सिंह बंधुओं के साथ नाचे.
नई दिल्ली: वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट यानी WWE के एक रोमांचक मुकाबले में 15 बार के WWE चैम्पियन ट्रिपल एच ने भारतीय मूल के कनाडाई रेसलर जिंदर महल को हरा दिया. दोनों सुपरस्टार के बीच रविवार (9 दिसंबर) नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में फाइट हुई. सिंह ब्रदर्स के हस्तक्षेप के बावजूद ट्रिपल एच ने जिंदर महल को पराजित कर दिया. लेकिन, जब जिंदर महल वापस जा रहे थे, तो ट्रिपल एच ने उन्हें बुलाया. ट्रिपल एच ने कहा उन्हें यहां सम्मान मिला है. इसके बाद जिंदर महल ने ट्रिपल एच के पैर छुए.
इसके बाद जिंदर महल ने ट्रिपल एच के साथ मिलकर भांगड़ा किया. जब ट्रिपल एच ने भांगड़ा करने से मना कर दिया तो सिंह बंधुओं ने दर्शकों से ट्रिपल एच के नारे लगाने के लिए कहा ताकि ट्रिपल एच भी भांगड़ा कर सकें.
VIDEO: ट्रिपल एच ने जिंदर महल को दी 'धमकी', कहा- भारत में सिखाएंगे सबक
इसके बाद ट्रिपल एच ने जिंदर के साथ पहले डांस किया और इसके बाद वह सिंह बंधुओं के साथ नाचे. अंत में इस खेल ने दिखाया कि गेम ही सबसे ऊपर है.
जिंदर महल और ट्रिपल एच की पूरी फाइट यहां देखें:
ट्रिपल एच डब्ल्यूडब्ल्यूई में सबसे बड़ा नाम माना जाता है. उन्हें स्टोन कोल्ड स्टीव आस्टिन, दि रॉक और अंडरटेकर जैसा सम्मान हासिल है. भारत में ट्रिपल एच बेहद लोकप्रिय हैं, इसका अंदाजा भीड़ द्वारा उन्हें लगातार चीयर्स करने से भी लग गया.