लंदन: 8 बार के ओलंपिक गोल्ड मेडल विनर जमैका के दिग्गज धावक उसैन (Usain Bolt) बोल्ट कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए हैं. मीडिया में जारी खबरों के मुताबिक, बोल्ट ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से एक दिन पहले ही जमैका में अपने 34वें जन्मदिवस पर इंग्लिश फुटबॉलर रहीम स्टर्लिग (Raheem Sterling) सहित मेहमानों के साथ एक पार्टी की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबितक, जमैका के रेडियो स्टेशन 'नेशनवाइड 90 एफएम' ने कहा कि बोल्ट इस बीमारी के संपर्क में आ गए हैं और परिणाम स्वरूप अब वह सेल्फ आइसोलेशन में रहेंगे. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 34 साल के बोल्ट का कुछ दिन पहले कोविड-19 टेस्ट किया गया था और रविवार को उनके इस बीमारी से संक्रमित होने की खबर आई है.
 




बोल्ट ने 2017 लंदन विश्व चैंपियनशिप में 100 मीटर स्पर्धा में तीसरे स्थान पर आने के बाद अपने शानदार करियर को अलविदा कह दिया था. एथेलेटिक्स से संन्यास लेने के बाद बोल्ट ने पेशेवर फुटबॉल में अपने हाथ आजमाने की कोशिश की थी, जहां उन्होंने अक्टूबर 2018 में आस्ट्रेलिया-ए लीग की टीम सेंट्रल कोस्टरल मरिनर्स के साथ अभ्यास किया था.
(इनपुट-आईएएनएस)


LIVE TV